पहले डुबाए 37 हजार करोड़, अब 8 दिन में 15000 करोड़ की कमाई, कल्याण ज्वेलर्स में क्यों चल रहा है सांप-सीढ़ी का खेल!

पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद कल्याण ज्वेलर्स के मार्केट कैप में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों की भारी गिरावट के बाद इसके निवेशकों को 37,818 करोड़ रुपये की चपत लग गई थी.

Kalyan Jewellers Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Kalyan Jewellers share rising: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर फिर चर्चा में हैं. जो स्टॉक जनवरी में निवेशकों के पैसे डुबो रहा था. वह फरवरी में जमकर पैसा कमवा रहा है, निवेशक भी हैरान है कि कंपनी के शेयरों में ऐसा क्या हो गया, जिससे रिकवरी हो रही है. बीते जनवरी में 25 दिनों में कल्याण ज्वेलर्स के निवेशकों के 37818 करोड़ रुपये डूब गए थे. लेकिन अब फिर शेयर फर्राटा भर रहा है और 8 कारोबारी सत्रों में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की रिकवरी कर दी है. तो आइए जानते हैं शेयर को कहां से बूस्ट मिल रहा है..

रिकवरी के बाद मार्केट कैप में कितना इजाफा हुआ?

28 जनवरी 2025 को 420 रुपये का बॉटम बनाने के बाद इसके मार्केट कैप में जोरदार इजााफा देने को मिला है. जब इसका भाव 420 रुपये था तब इसका मार्केट कैप गिरकर 42,580 करोड़ रुपये आ गया था लेकिन पिछले 8 दिनों की जोरदार तेजी के बाद 576 रुपये के भाव पर इसका मार्केट कैप करीब 58,369 पहुंच गया. इस लिहाज से इसके मार्केट कैप में करीब 15,789 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सोर्स- TradingView

निवेशकों को हुआ था भारी नुकसान

3 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक इसके शेयरों में भारी गिरावट के चलते इसके मार्केट में ब़ड़ी गिरावट देखी गई. 3 जनवरी को इसका मार्केट कैप करीब 80,398 करोड़ रुपये था लेकिन 28 जनवरी को इसका मार्केट कैप गिरकर करीब 42,580 करोड़ रुपये आ गया. जिससे इसके निवेशकों को करीब 37,818 करोड़ रुपये की चपत लग गई थी.

इसे भी पढ़ें- RVNL के शेयरों में आएगी सरपट रैली! मिला 400 करोड़ का ऑर्डर, ब्रोकरेज बोला- इतना जाएगा शेयर का भाव

क्‍यों धड़ाम हुए कल्‍याण ज्वेलर्स के शेयर?

कंपनी के शेयरों में गिरावट तब देखी गई जब कंपनी पर इनकम टैक्स के छापे पड़ने की खबर सामने आई. इसके अलावा कंपनी के एक प्रमोटर के खिलाफ FIR दर्ज होने की भी खबर सामने आई थी. जिसके बाद इसके शेयरों में बिकवाली का दौर चालू हुआ. हालांकि कंपनी ने इन सभी आरोपों को अफवाह बताते हुए इनका खंडन किया था.

क्यों आ रही तेजी?

  • 31 जनवरी को बजट से ठीक एक दिन पहले कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी आई थी. बजट में निवेश और विकास से जुड़े संभावित ऐलानों के चलते बाजार में पॉजिटिव माहौल बना. जिसका असर इस स्टॉक पर देखने को मिला.
  • सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोने का भाव लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 306 रुपए बढ़कर 83,010 रुपए पर पहुंच गया है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
  • दिसंबर तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स में म्यूचुअल फंड्स के पास 11.75 हिस्सेदारी है. इसमें मोतिलाल ओसवाल, सुंदरम एमएफ और फ्रैंकलिन एमएफ जैसे प्रमुख फंड्स की हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा है. बड़ी निवेश कंपनियों की दिलचस्पी से भी स्टॉक में तेजी आई है.

देश-भर में 150 रिटेल स्‍टोर

कल्याण ज्वैलर्स के भारत और मिडिल ईस्ट में 150 रिटेल स्टोर हैं. इसकी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है. ये कंपनी के शोरूमों का 120 से ज्‍यादा नेटवर्क सभी प्रमुख शहरों को कवर करता है. साथ ही ‘माई कल्याण’ हब-एंड-स्पोक मॉडल आउटलेट, ग्राहक सेवा केंद्रों के रूप में कार्य करते हैं. जिससे कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में घरों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. कल्‍याण ज्‍वेलर्स की मौजूदगी महज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान में फैले गल्‍फ देशों में भी शोरूम हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.