5 साल, 2000 फीसदी का मुनाफा, अब हुआ स्टॉक स्प्लिट, गिर गया शेयर
आज इस डिफेंस शेयर में गिरावट देखी जा रही है. जिसके पीछे स्टॉक स्प्लिट का कारण है. शेयर ने बीते 5 साल में 2,000 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
आज, शुक्रवार को बाजार की शुरुआत शानदार रही थी. सभी सेक्टर हरे निशान में खुला था. इस तेजी में Mazagon Dock के शेयरों में गिरावट देखने को मिला. आज इसके शेयर 2,375 रुपये पर खुले और 2,292 रुपये का लो बनाया. कारोबार के दौरान इसमें 12 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में बाजार में तेजी के बाद भी गिरावट देखी जा रही है.
क्यों आई गिरावट?
दरअसल, Mazagon Dock Shipbuilders ने अपने मौजूदा शेयरों को 2:1 के अनुपात में विभाजित करने की घोषणा की थी. इसके तहत, जिन निवेशकों के पास 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर थे, उन्हें उसके बदले 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने 2 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी कि 27 दिसंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है. जिसके बाद यह गिरावट देखी जा रही है.
स्टॉक स्प्लिट का किसे मिला लाभ?
स्टॉक स्प्लिट का लाभ के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने की जरूरत होती है. T+1 सेटलमेंट नियम के अनुसार, निवेशकों को 27 दिसंबर से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने की जरूरत थी. जिससे निवेशक इस लाभ का फायदा ले सके.
इसे भी पढ़ें- छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा, इस IPO ने निवेशकों को बनाया गुलजार! कुछ महीने पहले हुआ स्टॉक स्प्लिट
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों का प्रदर्शन
आज, शुक्रवार को Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. शेयर 11 बजकर 57 मिनट पर 2,323 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. आज के कारोबार में इसने 2,392 रुपये का हाई लगाया. शेयर में बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं एक महीने में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. लंबी अवधि, एक साल में 102 फीसदी और 5 साल में 2,000 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
शेयर का फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 9,5375 करोड़ रुपये है. शेयर का PE Ratio 37.10 है. जबकि इंडस्ट्री PE 43.33 है. शेयर का बुक वैल्यू 361.35 रुपये है. इस हिसाब शेयर अपने बुक वैल्यू के 13 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. वहीं इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 35.28 फीसदी है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदारी नहीं होगा.