चीन से आई एक खबर, मेटल शेयरों का बुरा हाल, शेयर बाजार भी धड़ाम !
आज, मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसके पीछे चीन की नई नीति है. आज ट्रेडिंग सत्र के दौरान मेटल शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. आइए इस गिरावट के पीछे की वजह जानते हैं.
Why Metal Stock Crash Today: आज, 13 दिसंबर को मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसके पीछे चीन की नई पॉलिसी है. आज ट्रेडिंग सत्र के दौरान मेटल शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशक हताश हैं. आज के कारोबार में निफ्टी मेटल 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट में कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 15 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. आइए इस गिरावट के पीछे की वजह जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- NACDAC Infrastructure IPO: लिस्टिंग से पहले मिल रहा बंपर मुनाफे का संकेत, जानें पूरी डिटेल
क्यों लुढ़के मेटल शेयर?
दरअसल, गुरुवार को चीन ने बजट घाटा बढ़ाने, अधिक कर्ज जारी करने और मौद्रिक नीतियों में ढिलाई देने का वादा किया था, जिससे आर्थिक विकास में गति दिया जा सके. यह कदम अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव के मद्देनज़र लिया गया है. लेकिन चीन की सालाना आर्थिक बैठक में प्रस्तावित प्रोत्साहन उपायों के सटीक आकार और दायरे को लेकर कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है जिससे चीजें स्पष्ट हों. जिसके बाद बाजार में बेचैनी बढ़ गई. यह रिपोर्ट रॉयटर्स के हवाले से मिली है.
NIFTY मेटल का हाल
आज बाजार में दबाव का सबसे ज्यादा असर NIFTY Metal इंडेक्स पर देखने को मिल रहा है. आज इस इंडेक्स के सभी शेयर भारी दबाव में नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में SAIL के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. SAIL फिलहाल 4.77 फीसदी फिसलकर 123.01 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. आज इसने 121.84 रुपये का इंट्राडे लो लगाया था.
बेस मेटल्स की कीमतों में आई गिरावट
लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर
एल्युमिनियम 0.2% गिरकर $2,595 प्रति टन पर आ गया है.
जिंक 0.5% गिरकर $3,061 पर पहुंचा चुका है.
निकल 0.2% घटकर $16,130 पर आ गया है.
लेड 0.3% गिरकर $1,999.5 पर बंद हुआ.
टिन 0.3% गिरकर $29,460 पर रहा.
शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज (SHFE) पर:
एल्युमिनियम 0.5% गिरकर 20,380 युआन प्रति टन पर आ गया.
टिन में 1.1% की गिरावट होकर 2,48,150 युआन पर पहुंच गया.
जिंक 1.2% गिरकर 25,570 युआन पर बंद हुआ.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.