एक साल में 15 से 316 रुपये तक का सफर, लगातार लग रहा अपर सर्किट, ये है वजह!
आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते एक साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. सोमवार, 20 जनवरी को यह शेयर 131 रुपये पर बंद हुआ और लगातार सातवें दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचा गया. आइए इस शानदार तेजी का कारण जानते हैं.
स्टॉक मार्केट में छोटे कैप वाले शेयर कभी-कभी निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है Eraaya Lifespaces का शेयर, जिसने एक साल में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. सोमवार, 20 जनवरी को यह शेयर 131 रुपये पर बंद हुआ था और लगातार सातवें दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचा गया. आइए आपको इसके पीछे की इस तूफानी तेजी का कारण बताते हैं.
क्यों आ रहा उछाल?
दरअसल, यह उछाल कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए कन्वर्टिबल वारंट्स से संबंधित अपडेट के बाद देखा गया. कंपनी ने कुल 2.70 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट्स कुछ विशेष निवेशकों को अलॉट किए. ये वारंट्स प्राथमिकता के आधार पर दिए गए हैं और SEBI के नियमों के अनुसार लॉक-इन अवधि में रहेंगे. आवंटन कुछ इस प्रकार से किया गया है:
- जस्ट राइट लाइफ लिमिटेड: 1.5 करोड़ वारंट्स
- विकास गर्ग: 50 लाख वारंट्स
- विकास लाइफकेयर लिमिटेड: 50 लाख वारंट्स
- पी.के. गुप्ता: 20 लाख वारंट्स
इन वारंट्स के तहत निवेशकों को कुल मूल्य का 25 फीसदी तुरंत भुगतान करना होगा और बाकी 18 महीने के भीतर. हर वारंट एक इक्विटी शेयर में परिवर्तित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- कल से खुल रहा Denta Water IPO, 145 से 165 पहुंचा GMP, जल जीवन मिशन में रहा शामिल
EbixCash की बड़ी उपलब्धियां
Eraaya Lifespaces की सब्सिडरी कंपनी EbixCash ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं.
KSRTC के साथ स्मार्ट टिकटिंग सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट्स
EbixCash को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) की आपूर्ति, इंस्टॉलेशन और रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट्स लगभग 33.5 करोड़ रुपये का है. जिसके जरिए शुरुआत में 10,000 स्मार्ट डिवाइस 8,000 बसों में लगाए जाएंगे. आने वाले पांच वर्षों में यह संख्या 15,000 डिवाइस तक बढ़ाई जाएगी. ये डिवाइस एंड्रॉयड-आधारित होंगे और इसमें डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी होगी, जिससे टिकटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित हो जाएगी.
ITI लिमिटेड के डेटा सेंटर का प्रबंधन
EbixCash को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत सार्वजनिक उपक्रम ITI लिमिटेड के डेटा सेंटर को ऑपरेट और मैनेज करने का भी ठेका मिला है.
1 साल में 700 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न
Eraaya Lifespaces निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक हफ्ते में इसने 23 फीसदी और एक साल में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते एक महीने में इसमें गिरावट देखी गई है. जो 16 फीसदी का करीब रही है. एक साल के रेंज में इसने 15.01 रुपये का लो ओर 316.90 रुपये का हाई बनाया था.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.