लिस्टिंग के बाद 90 फीसदी चढ़ गया शेयर, रिजल्ट शानदार, कुछ हफ्ते पहले आया था IPO
आज आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताएंगे. जिसने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है. कंपनी का IPO 11 नवंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो 180 रुपये के इश्यू प्राइस से 25 फीसदी प्रीमियम पर था. लिस्ट होने के बाद इसने 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
बाजार में निवेशक IPO से जोरदार मुनाफा बना रहे हैं. कुछ IPO लिस्टिंग के समय तो कुछ लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मुनाफा बनाकर दे रहे हैं. बीते कारोबारी दिवस Nisus Finance Services के शेयरों ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को 19 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 452 का नया रिकॉर्ड बनाया. दिन के अंत तक जाते-जाते यह 423.60 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का IPO 11 नवंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो 180 रुपये के इश्यू प्राइस से 25 फीसदी प्रीमियम पर था. लिस्ट होने के बाद इसने 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं
प्रॉफिट में शानदार बढ़त का असर
इस स्मॉल-कैप कंपनी के शेयरों में बढ़त की वजह फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले छमाही में 211 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा है. कंपनी ने 24 दिसंबर को अपने छमाही नतीजे जारी किए. जिसमें कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) साल-दर-साल 211 फीसदी बढ़ा है. PAT मार्जिन 425 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा. वहीं, कुल आय YoY 186 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा EBITDA में 173 फीसदी की बढ़ोतरी रही है.
कंपनी का बयान
इस पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित अनिल गोयनका ने कहा कि H1FY25 में हमने शानदार प्रदर्शन किया है. 186 फीसदी की आय वृद्धि और 211 फीसदी के मुनाफे में बढ़ोतरी ने हमारी मजबूती को साबित किया है. EBITDA और PAT मार्जिन में इजाफा और प्रति शेयर आय (EPS) 10.35 रुपये तक पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में 2,700 फीसदी का दमदार रैली, अब कंपनी जुटाएगी फंड, लगातार भाग रहा शेयर
कुछ हफ्ते पहले आया था IPO
Nisus Finance Services के शेयर 11 दिसंबर यानी बीएसई पर लिस्टिंग हुई थी. कंपनी के शेयर, आईपीओ प्राइस बैंड 180 रुपये के मुकाबले 25 फीसदी प्रीमियम यानी 225 रुपये पर लिस्ट हुए थे. यह आईपीओ 4 दिसंबर को खुला था और 6 दिसंबर को बंद हुआ था. बोली के दौरान इसे निवेशकों से जबदरस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
कंपनी के बारे में
निसस फाइनेंस सर्विसेज रियल एस्टेट फाइनेंसिंग और कैपिटल मार्केट्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी को “निसस फाइनेंस ग्रुप” या “NiFCO” के नाम से भी जाना जाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 42.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 22.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया. कंपनी के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 1,012 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.