घाटे से भरा Ola का झाेला, 52 Week Low के करीब शेयर, 1,000 कर्मचारियों की छंटनी से आएगा सुधाार?
Ola Share Price में लगातार गिरावट आ रही है. ओला का झोला घाटे से भरा जा रहा है. आलम यह है कि ओला को अपने घाटे को पाटने के लिए अपने सेल्स नंबर को डबल करना होगा. लेकिन, आंकड़े बता रहे हैं कि कंपनी की सेल्स घट रही है. ऐसे क्या अब कंपनी Layoff का दूसरा राउंड शुरू करनी वाली है?
Ola Electric Mobility का शेयर प्राइस 3 मार्च, 2025 को 52 वीक लो 53.71 रुपये के काफी करीब पहुंच गया है. पिछले एक महीने में Share Price में 25 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही ( FY25 Q3) के नतीजे निराशाजनक रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी जल्द ही Layoff का दूसरा राउंड शुरू करने वाली है. इसके अलावा घाटे से निपटने के लिए 4,000 में से करीब 1,000 कर्मचारियें को छंटनी का सामना करना पड़ सकता है.
सेल्स के मंथली टार्गेट से चूकी कंपनी
EV Two Wheeler मेकर ओला ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने फरवरी में 25,000 टू व्हीलर सेल किए हैं. 28 फीसदी मार्केट शेयर के साथ कंपनी फिलहाल ईवी टू व्हीलर सेगमेंट में सेल्स नंबर में देश में टॉप पर है. हालांकि, ये सेल्स फिगर कंपनी के मंथली टार्गेट के 50 फीसदी जितने हैं. कंपनी ने पिछले महीने एक इन्वेस्टर्स के साथ हुई अर्निंग कॉल बैठक में कहा था कि EBITDA ब्रेकईवन हासिल करने के लिए 50 हजार मंथली सेल्स का टार्गेट हासिल करना होगा.
रिपोर्ट में दावा छंटनी हुई शुरू
Bloomberg की रिपोर्ट के SoftBank Group समर्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अपने कई विभागों में कटौती की तैयारी की है. इसमें खरीद, आपूर्ति, कस्टमर रिलेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं. पिछले वर्ष नवंबर के बाद यह छंटनी का दूसरा दौ है. पिछले साल कंपनी ने 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Ola Cost Cutting के प्रयास के तहत अपने शोरूम और सर्विस सेंटरों से फ्रंट-एंड सेल्स, सर्विस और वेयरहाउस स्टाफ को भी हटा रही है. इसके साथ अपनी लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी रणनीति पर भी नए सिरे से काम कर रही है.
रेवेन्यू और प्रॉफिट घटा
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर 2024 के तिमाही नतीजों में 1,172 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो सालाना आधार पर 14.5% फीसदी घटा है. वहीं, इस दौरान कंपनी ने 564 करोड़ रुपये का नेट लॉस भी रिपोर्ट किया है, जो सालाना आधार पर 49.4% फीसदी बढ़ा है.
टार्गेट पर क्या है कंसेंस रिपोर्ट
Trendlyne के मुताबिक Ola Electric Mobility को 8 एनालिस्ट ने कवर किया है. इनमें से 4 ने ओला को करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर खरीदने के लिए स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग दी है. वहीं, एक एनालिस्ट ने बाय और एक ने होल्ड रेटिंग दी है, जबकि एक-एक एलानिस्ट ने सेल और स्ट्रॉन्ग सेल रेटिंग दी है. इस तरह ट्रेंडलाइन के कंसेंसस रिकमंडेशन के हिसाब से ओला को बाय रेटिंग दी गई है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.