
Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने क्यों छोड़े ₹1,800 करोड़ के शेयर, जानें वजह
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 21 मिलियन एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन यानी ESOP छोड़ दिए है, जिसकी कीमत करीब 1800 करोड़ रुपए है. यह घोषणा 16 अप्रैल 2025 को हुई, जब सेबी ने शेयर-आधारित कर्मचारी लाभ नियमों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था. सेबी ने अगस्त 2024 में पाया कि शर्मा को ESOP देना नियमों के खिलाफ था, क्योंकि बड़े शेयरधारक, जो कंपनी के फैसले प्रभावित कर सकते हैं इसलिए वे ESOP के पात्र नहीं होते. 2021 की पब्लिक फाइलिंग से पहले शर्मा के पास पेटीएम में 14.7% हिस्सेदारी थी। ESOP के लिए पात्र होने हेतु, उन्होंने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज को 30.97 मिलियन शेयर ट्रांसफर कर अपनी हिस्सेदारी 9.1% कर दी. यह ट्रस्ट शर्मा परिवार की ओर से काम करता था. सेबी ने नवंबर 2021 के पेटीएम आईपीओ के दौरान गलत तथ्य प्रस्तुत करने के लिए शर्मा और अन्य बोर्ड सदस्यों को नोटिस जारी किया था. तो क्या है पूरा मामला समझिए इस वीडियो में.
More Videos

Gensol Engineering Share | Ashneer Grover | Gensol घोटाले के तार अशनीर ग्रोवर तक कैसे पहुंचा?

अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record, निफ्टी करेगा कमाल?

Gensol जैसी कंपनियों के फर्जीवाड़े से कैसे बचें विजय केडिया ने दी सीख, इन्वेस्टर्स को बताए ये 10 रेड फ्लैग्स!
