महज कुछ ही दिन में 33 फीसदी गिर गया शेयर, प्रमोटर ने किया ऐलान, सिनेमा से जुड़ी कंपनी
PVR INOX के शेयरों में लगातार बिकवाली का माहौल है. निवेशक काफी परेशान हैं. बीते कारोबारी दिन शेयर ने अपना नया 52 वीक लो बनाया. यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
PVR INOX: पिछले कुछ दिनों से PVR INOX के शेयरों में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है. जो शेयर दिसंबर के शुरुआती महीने में 1,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. वो गिरकर 1,077 रुपये के भाव पर आ चुका है. PVR INOX के शेयरों ने 13 जनवरी को 1,079.95 रुपये का स्तर छूकर 52 सप्ताह का निचला स्तर बनाया. पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 15.72 फीसदी की गिरावट आई है और यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
गिरावट की वजह
शेयर में इस बड़ी गिरावट का कारण प्रमोटर अजय कुमार बिजली द्वारा शेयरों को गिरवी रखने की घोषणा है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इन्फिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के 4,00,000 शेयर जो कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.41 फीसदी है. उसे व्यक्तिगत उधारी के लिए गिरवी रखे गए हैं.
स्टॉक का प्रदर्शन
PVR INOX के शेयर दिसंबर 2024 में 1,620 रुपये के हाई से अब तक 23 फीसदी गिर चुके हैं. यह 4 जून 2024 के 1,203.7 रुपये के पिछले निचले स्तर से भी नीचे पहुंच गया है और अब मई 2021 के बाद के सबसे निचले स्तर पर है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 26.16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सेंसेक्स में इसी अवधि में 5.77 फीसदी की तेजी रही है.
इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी और बेटे जय का कंपनी पर खत्म होगा दबदबा, जानें अब RPower और RInfra का क्या होगा !
कंपनी की स्थिति और चुनौतियां
PVR INOX, जो भारत और श्रीलंका में 1,747 स्क्रीन के साथ देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन है. वर्तमान में फाइनेंशियल चुनौतियों का सामना कर रही है. कंपनी की आय मुख्य रूप से बॉक्स ऑफिस टिकट बिक्री, उच्च-मार्जिन वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों, ऑन-स्क्रीन विज्ञापन और ऑनलाइन बुकिंग के सुविधा शुल्क से होती है.
FY25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के आंकड़े
- कंपनी को 114 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ, जबकि FY24 की इसी अवधि में 163.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
- कुल आय 14.76 फीसदी गिरकर 2,850.5 करोड़ रुपये रह गई, जो H1FY24 में 3,340 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA 53 फीसदी घटकर 206.9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्जिन 22.1 फीसदी से घटकर 12.6 फीसदी हो गया.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.