SEBI ने ऐसा क्या किया जो BSE के स्टॉक ने भरा फर्राटा?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर 18 फीसदी तक चढ़ गया. इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का एक नया प्रस्ताव है, जो डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी डेट से जुड़ा है. SEBI ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है, जिसमें एक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी को सिर्फ मंगलवार या गुरुवार तक सीमित करने का सुझाव दिया गया है. बीएसई (BSE) को मंगलवार को एक्सपायरी रखने की छूट मिलेगी. इसके अलावा एनएसई (NSE) के लिए एक्सपायरी दिन गुरुवार तय किया गया है. इस बदलाव से बीएसई को सीधा फायदा हो सकता है क्योंकि इससे मार्केट में उसकी स्थिति और मजबूत होगी. इसी उम्मीद में निवेशकों ने बीएसई के शेयरों में जमकर खरीदारी की, जिससे इसके शेयरों के भाव में जोरदार तेजी देखी गई है.