ऐसा क्या हुआ कि धड़ाम हुआ ये दिग्गज शेयर, निवेशक परेशान ! कुछ दिन पहले आई थी ये खबर

आज के कारोबार में Shriram Finance के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयरों में आज 6 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Shriram Finance Image Credit: freepik

आज, शुक्रवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबार के दौरान Shriram Finance के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. कारोबार के दौरान इसने 529 रुपये का इंट्राडे लो बनाया. जो 52 एक साल का निचला स्तर है. जिसके बाद निवेशक इसको लेकर काफी चिंतित हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई.

क्यों आई गिरावट

दरअसल, यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी के शेयर 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. Shriram Finance ने 25 अक्टूबर 2024 को घोषणा की थी कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दी थी. यह निर्णय शेयरधारकों की मंजूरी पर आधारित था, जिसे 20 दिसंबर 2024 को पोस्टल बैलट के माध्यम से स्वीकृत किया गया. 10 जनवरी को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय किया था. जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि कौन से शेयरधारक इस स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे.

शेयर की कीमत पर असर

1:5 स्टॉक स्प्लिट के चलते इसके शेयर के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 6 फीसदी गिरकर 528.70 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए. शेयर ने दिन की शुरुआत 569.95 रुपये पर की थी, जो इसके पिछले बंद भाव 562.55 रुपये से थोड़ा ऊपर था. लेकिन कुछ देर बाद बिकवाली देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- TCS के रिजल्ट के बाद 5 ब्रोकरेज ने दिए टारगेट, जानें कहां तक जाएंगे शेयर

शेयर का हालिया प्रदर्शन

Shriram Finance के शेयरों ने हाल के महीनों में कमजोर प्रदर्शन किया है. हालांकि लंबी अवधि में तेजी रही है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.