शेयर बाजार में भारी गिरावट, HMPV सहित इन 4 वजहों से निवेशकों में दहशत

आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा फिसलता दिख रहा है. वहीं, निफ्टी 50 23,700 के स्तर से नीचे आ गया. आइए आपको इस गिरावट के पीछे की कुछ वजह बताते हैं.

stock market crash. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

सोमवार, 6 जनवरी को ( 12 बजकर 30 मिनट तक ) भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है. जिसके चलते दोनों ही इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी 23,700 के स्तर से नीचे आ गया. आइए आपको इस गिरावट के पीछे की कुछ वजह बताते हैं.

वायरस का डर

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले बढ़ने की खबर से निवेशकों में डर फैल गया. यह वायरस सांस से जुड़ी बीमारियां पैदा कर सकता है और COVID-19 जैसा असर डाल सकता है. बेंगलुरु में एक आठ महीने के बच्चे में इस वायरस का मामला सामने आया, जिससे चिंता और बढ़ गई है.

एशियाई बाजारों में कमजोरी

अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़कता नजर आया. इसके अलावा हांगकांग का हैंग सेंग 0.3 फीसदी और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.2 फीसदी फिसला.

इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy: पहले बिहार के साथ MoU, फिर यूपी से डील, अब बनाया जॉइंट वेंचर

बड़ी कंपनियों में गिरावट

टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट आई. इनकी वजह से बाजार और नीचे चला गया.

डॉलर की मजबूती

एशियाई मुद्राओं पर दबाव बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर पिछले 20 सालों के सबसे मजबूत स्तर के करीब है.
डॉलर इंडेक्स 108.74 पर पहुंच गया. जिसके बाद बाजार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है.

सभी सेक्टर्स में गिरावट

शेयर बाजार में हर सेक्टर लाल निशान में रहा. निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल्स, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी रियल्टी, और निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटते नजर आए.

निफ्टी 50 के गेनर्स-लूजर्स

सोर्स- NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 25 शेयरों में गिरावट वहीं 5 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बाकी के शेयरों का हाल आप नीचे देख सकते हैं.

सोर्स- BSE

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.