इन 3 कारणों से बाजार हुआ गुलजार, निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़

मंगलवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. 7 दिन से लगातार गिरावट के बाद यह तेजी आती दिख रही है. आइए, इसके पीछे का कारण जानते हैं.

इन कारणों से बाजार में लौटी रौनक. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

ताबड़तोड़ बिकवाली के बाद बाजार में मंगलवार को शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी-सेंसेक्स में आज ( दोपहर के 1 बजकर 1 मिनट तक ) 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. 7 दिन से लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी है, जिससे निवेशकों में काफी उत्साह है. सेंसेक्‍स में आए 1000 अंकों के उछाल से निवेशकों की दौलत लगभग 6 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. आइए इस उछाल की वजह जानते हैं.

घट रहा विदेशी निवेशकों का आउटफ्लो

भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का बड़ा योगदान होता है. जब पिछले 4 कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की आंकड़े देखें तो इसमें गिरावट देखी जा रही है. जिससे बाजार को एक बूस्ट मिला है. जिसके कारण आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. पिछले 4 कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा निम्नलिखित है.

तारीखकुल खरीदारीकुल बिकवालीशुद्ध खरीदारी/ बिकवाली ( करोड़ रुपये में )
18-Nov-202414,256.2915,659.69-1,403.40
14-Nov-202413,003.0614,852.93-1,849.87
13-Nov-202415,178.1717,680.75-2,502.58
12-Nov-202412,542.7315,567.04-3,024.31
सोर्स- NSE

इसे भी पढ़ें- मॉर्गन स्‍टैनली ने Suzlon को दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग, लगा अपर सर्किट; जानें कहां तक जाएंगे भाव

एशियाई बाजारों में चौतरफा खरीदारी

आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर के रुप में काम किया. सभी एशियन इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. नीचे आप इन इंडेक्स का हाल देख सकते हैं.

इंडेक्सकरेंट लेवलबदलावबदलाव( फीसदी में )हाईलोओपेन
GIFT NIFTY
23,817.002931.2523,850.0023,521.5022,555.50
Nikkei
38,414.43193.580.5038,560.1038,246.3638,396.72
Straits Times3,760.0727.520.743,766.933,738.423,739.25
Hang Seng19,663.6787.060.4419,758.5719,522.5919,699.81
Taiwan Weighted22,848.80302.261.3222,906.6922,578.7522,614.74
KOSPI2,471.952.880.122,479.392,465.152,469.13
Shanghai Composite3,346.0122.160.663,346.763,284.133,324.88

RSI का ओवरसोल्ड इंडिकेशन

बाजार की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया. बिकवाली इतनी बढ़ी कि निफ्टी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ( RSI ) 20 के नीचे चला गया. जो बाजार में ओवरसोल्ड को बताता है. ऐसे हालात में आमतौर पर बाजार में छोटे समय के लिए रिकवरी या उछाल देखने को मिलती है.