आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें इसके पीछे की वजह

आज, 20 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में किसी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. मतलब आज BSE और NSE बंद रहेंगे. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

आज बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. Image Credit: Getty Images

आज, 20 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में किसी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. मतलब आज BSE और NSE बंद रहेंगे. आज महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिस कारण बाजार बंद रहेगा. इसका अर्थ हुआ कि आज के दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट (शेयर उधार और लोन सिस्टम ) में कोई कारोबार होता नहीं दिखेगा. इसके अलावा कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.

नवंबर में बाजार 3 दिन रहा बंद

नवंबर के महीने में बाजार कुल दिन बंद रहा. महीने की शुरुआत, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर भी बाजार बंद था. फिर 15 नवंबर के दिन भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा था. जिसके बाद आज बाजार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते आज, 20 नवंबर को बंद है.

इसे भी पढ़ें-मॉर्गन स्‍टैनली ने Suzlon को दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग, लगा अपर सर्किट; जानें कहां तक जाएंगे भाव

महाराष्ट्र चुनाव

288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद के 3 दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होने के बाद उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. प्रदेश में दो गठबंधनों के मध्य सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. महा विकास अघाड़ी, (MVA) और महायुति गठबंधन. MVA में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल हैं. वहीं महायुति गठबंधन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), भाजपा और एनसीपी (अजित पवार) की पार्टियां शामिल हैं.

कैसा था कल का बाजार?

कल यानी, मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 209 अंक के उछाल के साथ खुला था. दिन में कारोबार के दौरान 78,451.65 अंक के डे हाई पर रहा. वहीं, बाजार बंद होने से ठीक पहले गिरावट का दौर शुरू हुआ और आखिर में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 239.37 अंक उछलकर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स अपने डे हाई से 873 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी अच्छे उछाल के साथ 23,529.55 अंक पर खुला. इस दौरान 23,780.65 अंक का डे हाई बनाया. आखिर में निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 64.70 अंक उछलकर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे हाई से 262 अंक गिरकर बंद हुआ.