Zomato के नतीजों से टूटे Swiggy के शेयर! लिस्टिंग के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है टार्गेट प्राइस
आज के कारोबार में स्विगी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. इसके शेयर 11 फीसदी तक टूटते नजर आए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयर बुरी तरह से पिटते नजर आए.
Swiggy के शेयरों में मंगलवार (21 जनवरी) को 11 फीसदी की भारी गिरावट आई, जिससे यह 427 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए. यह 8 हफ्तों का निचला स्तर है. नवंबर में लिस्टिंग के बाद Swiggy के शेयरों की सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट है. कमजोर नतीजों के कारण Zomato के शेयरों में आई गिरावट का असर Swiggy पर भी देखने को मिला. आइए इस गिरावट के पीछे का कारण जानने की कोशिश करते हैं.
Zomato के नतीजे बने Swiggy की गिरावट की वजह
Zomato ने दिसंबर 2024 की तिमाही में सालाना आधार पर 57.3 फीसदी की गिरावट के साथ 59 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह गिरावट क्विक कॉमर्स (QC) बिजनेस में भारी निवेश के चलते हुई, जिसमें नए डार्क स्टोर्स खोलने और ग्राहकों को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर खर्च किया गया. इसके अलावा, कंपनी की ब्लिंकिट सर्विस को 103 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जिसके बाद इसके शेयरों में बिकवाली देखी गई है.
Swiggy पर पड़ा असर
Swiggy, जो क्विक कॉमर्स में अपनी Instamart सर्विस के जरिए कंपटीशन करती है, जिससे स्विगी को इस निगेटिव माहौल का सामना करना पड़ा. Zomato के कमजोर नतीजों और बाजार की कंपटीशन के बढ़ते दबाव ने Swiggy के शेयरों में गिरावट ला दी. Swiggy के शेयर ₹427 पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके 390 रुपये के इश्यू प्राइस से 11 फीसदी अधिक है लेकिन 420 रुपये की लिस्टिंग प्राइस के करीब है.
इसे भी पढ़ें- कल से खुल रहा Denta Water IPO, 145 से 165 पहुंचा GMP, जल जीवन मिशन में रहा शामिल
क्विक कॉमर्स में बढ़ रहा कंपटीशन
क्विक कॉमर्स सेक्टर में Swiggy के साथ-साथ ज़ेप्टो, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट जैसे बड़े नाम भी मौजूद हैं. यह सभी कंपनियां तेजी से अपना विस्तार कर रही हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. इस क्षेत्र में ग्राहक बेस बनाने और बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनियां भारी निवेश कर रही हैं.
क्या कहते हैं विश्लेषक?
ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स सेक्टर लंबे समय में बड़ी संभावनाएं रखता है. यह रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने की क्षमता रखता है. Swiggy का ऑल-इन-वन ऐप मॉडल कंपनी की एक प्रमुख ताकत है, जो अलग-अलग सेवाओं का उपयोग आसान बनाता है.
क्या है ब्रोकरेज का राय?
हालांकि, यूबीएस के मुताबिक Swiggy के शेयर Zomato की तुलना में सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. UBS जैसी ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि Swiggy के शेयर Zomato के मुकाबले 35-40 फीसदी कम कीमत पर मिल रहे हैं.
Swiggy के शेयरों का प्रदर्शन
आज, 21 जनवरी को Swiggy के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. जिसके बाद इसके शेयरों का भाव 427 रुपये के भाव पर पहुंच गया. आज इसके शेयर 470 रुपये के भाव पर खुले थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है, वहीं 1 महीने में 26 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.