Tata Motors की क्यों बिगड़ गई सेहत, कब आएंगे अच्छे दिन? इन 2 दिग्ग्जों ने बता दिया कच्चा चिट्ठा

Tata Motors Target Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में टाट मोटर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रह सकता है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने बताया है कि कंपनी के मार्जिन पर दबाव नजर आएगा.

टाटा मोटर्स के कब आएंगे अच्छे दिन? Image Credit: Getty image

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयर कब अपनी गाड़ियों की रफ्तार की तरह चार्ट पर दौड़ेंगे, इसपर निवेशकों की नजर लंबे समय से बनी हुई है. साल 2024 की पहली छमाही में तेजी के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ऐसे गिरे हैं, जैसे गाड़ी रिवर्स गियर में पीछे की तरफ बढ़ने लगती है. टाटा मोटर्स के शेयर में भी बैक गियर ही लगा है. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले दिनों में शेयर में मजबूती नजर आएगी. लेकिन टॉप गियर से रिवर्स गियर तक कंपनी कैसे पहुंच गई और किस फैक्टर ने सबसे अधिक डेंट मारा… समझ लेते हैं.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के कारोबार में कमजोर डिमांड के कारण 2QFY25 में ऑपेरेशनल प्रदर्शन खराब रहा, हालांकि ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने 2HFY25 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जगुआर लैंड रोवर (JLR) को चीन और यूरोप में डिमांड में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है और कंज्यूमर एक्विजिशन कॉस्ट में भी इजाफा हुआ है. इसका असर कंपनी की दूसरी तिमाही की कमाई पर नजर आया.

हालांकि, JLR मोटे तौर पर ग्रॉस मार्जिन को बनाए रखने में सक्षम था, जो बताता है कि वॉल्यूम में सुधार के साथ EBITDA मार्जिन में सुधार होना चाहिए. इसलिए ब्रोकरेज को 2025 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि बेहतर प्रोडक्ट स्ट्रैटजी और साइक्लिक रिकवरी के कॉम्बिनेशन ने टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 22-24 में बड़ा बदलाव लाने में मदद की है.

यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, 100 रुपये से अधिक पहुंचा GMP, बंपर मुनाफे के मिल रहे संकेत

टार्गेट प्राइस कितना?

जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि आने वाले समय में टाटा के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि 790 रुपये के लेवल से यह स्टॉक 18 फीसदी उछल सकता है. जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 930 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. जेफरीज ने कहा कि हमने 930 रुपये के प्राइस टार्गेट (पहले 1000) के साथ स्टॉक पर बाय रेटिंग को बरकरार रखा है. हमें टाटा की प्रोडक्ट रणनीति और प्रीमियमाइजेशन फोकस पसंद है.

शेयरों में गिरावट

टाटा मोटर्स के शेयरों में गुरुवार, 9 जनवरी को लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है. टाटा मोटर्स का शेयर आज सुबह के कारोबार में 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 787.10 रुपये पर कारोबार कर रहा. टाटा मोटर्स अब अपने पिछले साल के लेवल के आसपास आ गया है. पिछले साल 9 जनवरी को टाटा मोटर्स के शेयर 799 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

जगुआर की बिक्री

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर 810 रुपये के प्राइस टार्गेट के साथ न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि थोक बिक्री (चीन ज्वाइंट वेंचर को छोड़कर) में 3 फीसदी की वार्षिक वृद्धि (+20% तिमाही दर तिमाही) हुई.

जगुआर की बिक्री में सालाना आधार पर 54 फीसदी की गिरावट आई और यह 5.6 हजार यूनिट रह गई, जबकि लैंड रोवर की बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2025 में कुल बिक्री में सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई है.

सबसे अधिक मुनाफा वाला सेगमेंट

सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल कुल मिलाकर, थोक बिक्री का 70 फीसदी हिस्सा रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 67 फीसदी था. तिमाही के दौरान, रेंज रोवर की मांग विशेष रूप से मज़बूत रही, थोक बिक्री में तिमाही दर तिमाही आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि हुई. वॉल्यूम में भी साल दर साल आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि हुई. टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर में पीक से 32 फीसदी की गिरावट आई है. ब्रोकरेज ने कहा कि हमें लगता है कि FY24-27 के दौरान लगातार मार्जिन दबाव देखने को मिल सकता है.

इन वजहों से दिख सकता है मार्जिन दबाव

  • प्रमुख सेक्टरों में कमोजर डिमांड.
  • डिमांड जेनरेशन में निवेश के चलते बढ़ता लागत दबाव.
  • नॉर्मलाइजिंग मिक्स.
  • EV रैंप-अप से मार्जिन कम होने का अनुमान.
  • भारत में कमर्शियल और पैसेंडर व्हीकल, दोनों की डिमांड में नरमी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.