इस शेयर में भारी बिकवाली, 20 फीसदी का लगा लोअर सर्किट, मचा हाहाकार!
10 फरवरी के कारोबार में Tilaknagar Industries के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली. जिससे इसके शेयर के भाव में 20 फीसदी की कमी देखने को मिली. ये कंपनी भारतीय शराब इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी के पास कई जानें- माने ब्रांड्स हैं. इसमें Mansion House Brandy और Courrier Napoleon जैसे ‘Millionaire’ ब्रांड शामिल हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा कौन सी बात हो गई कि इसके शेयरों में इस तरह कि बिकवली देखने को मिली.
Why Tilaknagar Industries share price crashed: शेयर बाजार में सोमवार को Tilaknagar Industries के निवेशकों को बड़ा झटका लगा. कंपनी के शेयर में 19.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 293.20 रुपये के स्तर तक गिर गया. इस गिरावट की मुख्य वजह Bombay High Court द्वारा दिए गए एक फैसले को माना जा रहा है, जिसमें Mansion House ब्रांड से जुड़े ट्रेडमार्क विवाद में कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया गया है. आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
Tilaknagar Industries और Allied Blenders & Distillers (ABD) के बीच Mansion House ब्रांड को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. Bombay High Court ने अपने हालिया फैसले में ABD को पश्चिम बंगाल में Mansion House ब्रांड के तहत अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, अदालत ने चार हफ्तों के लिए इस आदेश पर रोक लगाई है, यानी ABD इस दौरान अपने प्रोडक्ट्स बाजार में नहीं उतार सकता.
Tilaknagar Industrie की इस पर प्रतिक्रिया
Tilaknagar Industries ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अभी भी Mansion House ब्रांड का इस्तेमाल और बिक्री जारी रखेगी. साथ ही, कंपनी ने कहा कि वह Bombay High Court के डिवीजन बेंच में अपील दायर करने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में भारी तेजी, गिरते बाजार में भी 13 फीसदी उछला
शेयर पर असर
इस विवाद का सीधा असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला. सोमवार को शेयर में 20 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के साथ, Tilaknagar Industries का स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई 457.30 रुपये से करीब 31 फीसदी नीचे आ चुका है. इसके शेयरों का भाव 10 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद 293.20 रुपये था.
Tilaknagar Industries का बिजनेस और ब्रांड पोर्टफोलियो
Tilaknagar Industries भारतीय शराब इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी के पास कई जानें- माने ब्रांड्स हैं. इसमें Mansion House Brandy और Courrier Napoleon जैसे ‘Millionaire’ ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी व्हिस्की, रम और जिन के मार्केट में भी मजबूत उपस्थिति रखती है. इसमें Mansion House Whisky, Madiraa Rum और Blue Lagoon Gin प्रमुख हैं. इसके अलावा हाल ही में, कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखते हुए Monarch Legacy Edition Brandy लॉन्च किया है, जिससे वह लग्जरी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.