लंबी गिरावट के बाद ITI ने पकड़ी रफ्तार, 3 दिन में आई ताबड़तोड़ तेजी
एक लंबी गिरावट के बाद फिर से ITI के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर लगातार तीसरे दिन तेजी दिखा रहा है. आज के कारोबार में भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आइए इस तूफानी तेजी के पीछे का कारण जानते हैं.
Why ITI share price rise: पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) के शेयरों में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. शुक्रवार, 21 फरवरी 2025 को कंपनी के शेयरों ने 284 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. कारोबार के दौरान इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बीते कुछ दिनों में इसमें बड़ी गिरावट देखी गई थी. अब इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि शेयर स्पीड पकड़ता दिख रहा है.
क्यों बढ़ रहे हैं ITI के शेयर?
- ITI ने हाल ही में शेयर बाजार को बताया कि उसे बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में मौजूद 22.258 एकड़ जमीन को C-DoT (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) को बेचने की अनुमति मिल गई है. इस सौदे के तहत कंपनी को कुल 200 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
- पहली किश्त: 19 फरवरी 2025 को कंपनी को 100 करोड़ रुपये की पहली किश्त मिल चुकी है.
- बाकी रकम: शेष 100 करोड़ रुपये कानूनी प्रक्रियाओं के पूरे होने के बाद कंपनी को मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में इस शेयर ने मचाया तहलका, इन 2 वजहों ने भरी जान, कुछ दिन पहले आया IPO
ITI के शेयरों का प्रदर्शन
ITI के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तेजी जारी है और इस दौरान शेयर 15 फीसदी बढ़ चुका है. शुक्रवार को शेयर ने 281.20 करोड़ रुपये के स्तर पर ओपनिंग की और 284 रुपये पर अपर सर्किट छू लिया. जनवरी 2025 में कंपनी का शेयर 592.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था, जो अब भी 52 फीसदी नीचे है. पिछले एक महीने में इसमें 22 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 13 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
कंपनी के बारे में
ITI लिमिटेड डिफेंस सेक्टर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और सिस्टम बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. यह टेलीकॉम उपकरणों और संचार समाधान की पूरी रेंज तैयार करती है, जिसमें स्विचिंग, ट्रांसमिशन, एक्सेस और सब्सक्राइबर प्रीमाइसेस इक्विपमेंट शामिल हैं.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.