अमेरिकी बाजारों पर मंडराया खतरा, IRFC, BHEL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर!

17 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार के साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इधर अमेरिकी बाजारों की गिरावट से बाजार का सेंटीमेंट थोडा बिगड़ा है. आज के कारोबार में खबरों के दम पर UltraTech Cement, One 97 Communications, Tata Steel समेत इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks To watch: गुरुवार यानी आज के कारोबार में बाजार की चाल कहां जाएगी ये देखना होगा. बीते ट्रेडिंग सेशन के भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार काफी अलर्ट दिखा था. जैसे ही खबर आई कि अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी का टैरिफ लगाया है, बाजार में दबाव देखने को मिला. हालांकि हल्की गिरावट के कुछ ही मिनटों में बाजार में फिर लाल निशान से हरे निशान में आ गया. इन सब के बाच आज के अलावा कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

UltraTech Cement

UltraTech ने AMPIN C&I Power Eight में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है. इस कदम का मकसद कंपनी की बिजली लागत को कम करना और पर्यावरण से जुड़े नियमों का पालन करना है.

BHEL

BHEL ने BARC के साथ एक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है, जिससे अब भारत में ही हाइड्रोजन प्रोडक्शन के लिए इलेक्ट्रोलाइज़र सिस्टम बन सकेंगे.

IRFC

IRFC को मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने 230.55 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड को खारिज कर दिया है.

Dalmia Bharat

Dalmia Cement के खिलाफ ED ने 793.34 करोड़ रुपये की जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है. मामला 2011 में CBI द्वारा दर्ज एक केस से जुड़ा है. केस अभी कोर्ट में चल रहा है.

Petronet LNG

Saurav Mitra को कंपनी का नया डायरेक्टर और CFO नियुक्त किया गया है. वे Vinod Kumar Mishra की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 18 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

SBI Cards

SBI Cards ने Tata Digital के साथ मिलकर Tata Neu SBI कार्ड लॉन्च किया है. इससे ग्राहकों को शॉपिंग पर बेहतर रिवार्ड्स और प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां

Glenmark Pharma

Tata Steel Nederland ने ओमान, नीदरलैंड और जर्मनी के बीच दुनिया का पहला लिक्विड हाइड्रोजन इम्पोर्ट कॉरिडोर बनाने का समझौता किया है. यह यूरोप में ग्रीन फ्यूल की सप्लाई बढ़ाने की दिशा में बड़ी पहल है.

Paytm (One 97 Communications)

कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा ने अपनी 2.1 करोड़ ESOPs (Employee Stock Options) छोड़ दी हैं. इससे कंपनी की तिमाही रिपोर्ट में 492 करोड़ रुपये का नॉन-कैश खर्च जुड़ेगा, लेकिन भविष्य में खर्च उतना ही घट जाएगा.

अमेरिका-चीन तनाव और फेडरल रिजर्व की चेतावनी के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

बुधवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह थी कि अमेरिका ने चीन को हाई-टेक चिप्स एक्सपोर्ट करने पर सख्त पाबंदी लगा दी. जिसके बाद फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी. इसके बाद S&P 500 इंडेक्स 2.2 फीसदी गिरा, Nasdaq Composite 3.1 फीसदी टूटा और Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 700 अंक यानी 1.7 फीसदी लुढ़कता दिखा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.