इस शेयर ने 30 मिनट में डुबाए 2,436.4 करोड़, 20 फीसदी टूटा, निवेशकों में हड़कंप!

ड्रोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी Zen Technologies के शेयरों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयरों मे 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है.

zen technologies share price crashed Image Credit: freepik

Zen Technologies share price crashed: ड्रोन और रक्षा उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी Zen Technologies के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के Q3FY25 के नतीजे सामने आने के बाद इसके शेयर 20 फीसदी लोअर सर्किट के बाद 1,080 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. जिसके बाद निवेशकों को भारी चपत लगी है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में खलबली मच गई.

सोर्स- TradingView

निवेशकों के 2,436.4 करोड़ रुपये डूबे

इस शेयर में भारी बिकवाली के बाद इसके मार्केट कैप में जोर का झटका लगा है. जिससे निवेशकों के 2,436.4 करोड़ रुपये डूब गए हैं. 14 फरवरी तक इसका मार्केट कैप 12,182 करोड़ रुपये था. 17 फरवरी को आए इस बिकवाली में इसका मार्केट कैप घटकर 9,745.6 करोड़ रुपये हो गया है. ये गिरावट बाजार खुलने के करीब आधे घंटे के भीतर देखी गई है.

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहा ये दिग्गज इंफ्रा स्टॉक, ऑर्डर बुक मार्केट कैप से 58 फीसदी ज्यादा

तिमाही नतीजे: मुनाफा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू घटा

Zen Technologies ने Q3FY25 में 38.62 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 31.67 करोड़ रुपये से 22 फीसदी ज्यादा रहा. हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY25) के मुकाबले मुनाफे में 40.8 फीसदी की भारी गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने Q2 में 65.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

वित्तीय आंकड़े

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

Zen Technologies के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, अशोक अटलुरी ने कहा कि इस तिमाही में हमारी प्रॉफिटिबिलिटी अन्य स्रोतों से हुई आय के कारण बढ़ी, लेकिन हम वित्तीय वर्ष के अंत तक 35 फीसदी EBITDA और 25 फीसदी PAT मार्जिन हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं. हमारी ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है और दिसंबर 2024 तक 816.91 करोड़ रुपये पर बनी हुई है, जो आगामी तिमाहियों में अच्छी संभावनाओं का संकेत देती है.

सोर्स- NSE

क्या करती है कंपनी?

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो आधुनिक रक्षा प्रशिक्षण और एंटी-ड्रोन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है. यह कंपनी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने और उनकी युद्ध क्षमता को मापने के लिए उन्नत प्रशिक्षण सिस्टम बनाती है. इसका अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र, जिसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है, हैदराबाद में स्थित है. कंपनी अब तक 172 से अधिक पेटेंट के लिए आवेदन कर चुकी है और दुनियाभर में 1,000 से ज्यादा प्रशिक्षण सिस्टम भेज चुकी है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.