ऐसा कौन सा काम कर रही Zomato, जिससे घट गया मुनाफा… शेयरों में भारी गिरावट, आगे कैसी रहेगी चाल?

Zomato Share Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल जोमैटो के शेयर पर बुलिश है और उसने उछाल के संकेत दिए हैं. क्विक कॉर्मस के विस्तार से शॉर्ट टर्म में मुनाफे में चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. क्विक कॉमर्स कारोबार में क्विक डार्क स्टोर खोलने और कस्टमर एक्विजिशन के प्रयास से निवेश में इजाफा हुआ है.

जोमैटो के मुनाफे में आई है गिरावट. Image Credit: Getty image

Zomato Share Price: तिमाही के नतीजे के बाद मंगलवार, 21 जनवरी को जोमैटो के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इस फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी से अधिक टूट गए हैं. जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) में टैक्स के बाद मुनाफे में (PAT) में 57 फीसदी की गिरावट साल-दर-साल (YoY) आधर पर दर्ज की है. यह 59 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी अवधि में ये आंकड़ा 138 करोड़ रुपये था. फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल जोमैटो के शेयर पर बुलिश है और उसने उछाल के संकेत दिए हैं.

क्यों घट रहा मुनाफा

जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस मार्जिन में लगातार वृद्धि के साथ GOV में 17 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना आधार पर दर्ज की है. कंपनी के PAT में आई गिरावट की वजह क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट के विस्तार पर होने वाला खर्च है. मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा कि क्विक कॉमर्स कारोबार में क्विक डार्क स्टोर खोलने और कस्टमर एक्विजिशन के प्रयास से निवेश में इजाफा हुआ है.

चौथी तिमाही के लिए हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू में सालाना आधार पर 65.8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा DCF बेस्ड वैल्यूएशन 270 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से 13 फीसदी की बढ़त के संकेत देता है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखा है.

शॉर्ट टर्म में मुनाफे में चुनौतियां

ब्रोकरेज ने कहा कि क्विक कॉर्मस के विस्तार से शॉर्ट टर्म में मुनाफे में चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. हालांकि, हमारा मानना ​​है कि ब्लिंकिट रिटेल, किराना और ई-कॉमर्स जैसे उद्योगों के विघटन में भाग लेने के लिए जेनरेशनल अवसर प्रदान करता है. कुल मिलाकर, जोमैटो अपने ग्राहक आधार का विस्तार करके, ऑर्डर वॉल्यूम और वैल्यूज को बढ़ाकर, लंबी अवधि में अपनी यूनिट इकोनॉमिक्स और मुनाफे में सुधार करके इस वृद्धि को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. ब्रोकरेज के अनुसार, ज़ोमैटो का फूड डिलीवरी कारोबार स्थिर है.

यह भी पढ़ें: कौन है मोतीलाल ओसवाल का मालिक, जिसने लगाया कल्याण ज्वेलर्स में पैसा, अब कंपनी सबको कर रही फोन!

जोमैटो शेयर प्राइस टार्गेट

ब्रोकरेज ने कहा कि हम डिस्काउंट कैश फ्लो (DCF) मेथड के अनुसार, कारोबार का वैल्यूशन करते हैं, इसमें कैपिटल लागत 12.5 फीसदी ​​है. हम 270 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ अपनी BUY रेटिंग बनाए रखते हैं, जिसका मतलब यह है स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

शेयरों में गिरावट

सुबह 9:51 बजे, ज़ोमैटो के शेयर 223.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 6.97 फीसदी कम था. पिछले सत्र में भी, ज़ोमैटो ने अंत में लगभग 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी. पिछले एक महीने में जोमैटो के शेयरों में करीब 19 फीसदी तक की गिरावट आई है.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.