Wipro के बोनस शेयर की आ गई रिकॉर्ड डेट, जानें कितना होगा फायदा
देश कि दिग्गज IT कंपनी विप्रो अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है. ऐसा कंपनी ने एक्सेचेंज फाइलिंग में कहा है. आइए पूरी खबर पर विस्तार से चर्चा करते हैं.
देश कि दिग्गज IT कंपनी विप्रो अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है. ऐसा कंपनी ने एक्सेचेंज फाइलिंग में कहा है. यह विप्रो के लिए निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने का 14वां मौका होगा. जिससे निवेशकों में काफी उत्साह है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिग्गज आई कंपनी विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी कर सकती है. इसकी अर्थ हुआ कि निवेशक को हर एक शेयर मिलेगा. जिसके लिए निदेशक मंडल ने मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट का तय किया है.
Wipro के शेयरों का प्रदर्शन
Wipro के शेयर आज, शुक्रवार को 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 562 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों जब बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट रही वहीं उस दौरान इसके शेयरों में बढ़त देखी गई. इस दौरान इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. शेयर ने पिछले एक साल में 39 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वहीं 5 साल में इसने 131 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. एक साल के रेंज में 393.10 रुपये का लो और 583.20 रुपये का हाई लगाया था.
क्या करती है कंपनी?
विप्रो लिमिटेड एक वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (IT), परामर्श, और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज (BPS) मुहैया कराने वाली कंपनी है. यह ग्लोबल IT सेवाओं के क्षेत्र में भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है. इससे पहले TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज), इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.