दुनियाभर में बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स 152 और निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ बंद

भारतीय बाजार इन दिनों किसी ट्रिगर के अभाव में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. मंगलवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी के 15 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 इंडेक्स में गिरावट में रही और 8 में बढ़त दर्ज की गई.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज हुई Image Credit: Yuichiro Chino/Moment/Getty Images

दुनियाभर के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. मंगलवार को एशियाई बाजारों का रुख मिला जुला रहा. चीन के बाजार भारत की तरह ही लाल निशान में बंद हुए, वहीं जापान, कोरिया और ताइवान के बाजारों में तेजी का रुख दिखा. इससे पहले सोमवार को अमेरिका के तीन बेंचमार्क इंडेक्स में से दो हरे निशान में रहे, जबकि डो जोन्स लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, यूरोप में ब्रिटेन और फ्रांस के बाजार लाल निशान में रहे, जबकि जर्मनी में हरे निशान में कारोबार हुआ.

भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 0.19 % की गिरावट देखी गई. यह 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 0.28% की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई के 15 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखी गई, जबकि 8 में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी हेल्थ जहां करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. करीब 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मेटल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

मंगलवार को बीएसई में 4,064 कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,068 कंपनियों के स्टॉक्स का भाव बढ़ा, जबकि 1,894 के भाव में गिरावट आई. 102 स्टॉक्स जिस लेवल पर खुले उसी पर बंद हो गए. इस दौरान 258 कंपनियों के स्टॉक्स 52 वीक के हाई पर पहुंचे, जबकि 35 कंपनियों के स्टॉक्स 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए. मंगलवार को 11 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में बंद हुए, जबकि 3 में लोअर सर्किट लगा.

सेंसेक्स में 30 में ने 9 स्टॉक हरे निशान में

सोमवार को रिलायंस और उससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों के नतीजे उत्साहजनक नहीं मिलने पर बाजार हल्के दबाव में नजर आ रहा है. हालांकि, कोई भी बड़ा ट्रिगर नहीं होने की वजह से बाजार किसी एक दिशा में निर्णायक तरीके से नहीं बढ़ रहा है. सेसेंक्स में 1.90% की बढ़ोतरी के साथ आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रही. वहीं, बजाज फाइनेंसे 2.73% के साथ टॉप लूजर रही. रिलायंस भी 2.09% की गिरावट के साथ 5 टॉप लूजर्स में शामिल रही. नीचे सेंसक्स की सभी कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन को देखा जा सकता है.