इस IT स्टॉक्स ने मचाया तहलका, लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले!
21 अप्रैल के कारोबार में इस आईटी स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इससे पहले कंपनी के शेयरों ने बीते हफ्ते अपना नया एक साल का निचला स्तर बनाया था. जिसके बाद पिछले एक हफ्ते में इसमें 30 फीसदी तक की तेजी देखी गई है.
Xelpmoc Design and Tech Limited Share Price: बेंगलुरु वाली कंपनी Xelpmoc Design and Tech Limited के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयरों ने 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 106.92 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 89.10 रुपये के मुकाबले एक बड़ा उछाल था. इस तेजी के पीछे कंपनी का Mihup Communications में हिस्सेदारी बेचने का फैसला रहा. आइए इस फैसले को बताते हैं.
क्यों उछला शेयर?
Xelpmoc ने घोषणा की है कि वह Mihup Communications Private Limited में अपनी हिस्सेदारी का आंशिक रूप से बेचेगी. इस सौदे के तहत कंपनी 11,782 सीरीज सीड CCPS (Compulsorily Convertible Preference Shares) को 8,487.32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचेगी. जिससे कंपनी को टोटल 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस सौदे के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि BSE के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्च से अब तक 70 फीसदी की जबरदस्त छलांग
Xelpmoc Design क्या करती है?
Xelpmoc Design and Tech Limited की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. यह कंपनी मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग, डेटा साइंस, एनालिटिक्स, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मोबाइल और वेब ऐप डेवलपमेंट, और प्रोटोटाइप डिजाइन जैसी सेवाएं मुहैया करती है.
मैनेजमेंट की कमेंट्री
कंपनी के MD & CEO, संदीपन चट्टोपाध्याय ने इस सौदे पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक अहम मील का पत्थर है. हमने हमेशा से यह रणनीति अपनाई है कि किसी भी स्टार्टअप में निवेश के सात साल बाद उसमें से बाहर निकलें. Mihup के साथ यह डील हमारी इस रणनीति की पुष्टि करता है.
फाइनेंशियल कंडीशन
रेवेन्यू में गिरावट: तिमाही आधार पर कंपनी की आय 1.39 करोड़ रुपये से घटकर 1.06 करोड़ रुपये हो गई है, यानी 23.74 फीसदी की गिरावट.
मुनाफा से घाटा: पिछली तिमाही में जहां कंपनी ने 0.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं, इस बार उसे 2.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
Xelpmoc Design and Tech के शेयरों का हाल
Xelpmoc Design and Tech के शेयरों का भाव 21 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 107.12 रुपये था. कंपनी के शेयरों ने बीते अपना नया 52-वीक लो बनाया था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर 30 फीसदी चढ़ चुका है.
- पिछले एक महीने में शेयर ने 9.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- वहीं, बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को निराश करते हुए 17 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 80.2 रुपये का लो और 173.3 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.