Yes Bank के शेयरों में शानदार उछाल, दिखी 130 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम, जानें क्यों आई अचानक तेजी?
बाजार ने Yes Bank के नतीजों को सराहा है. यही वजह है कि नतीजों के अगले कारोबारी दिन बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. सबसे बड़ी बात जो रही ये देखने को मिली की कारोबार के दौरान 130 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखन को मिली. जो यह साफ बताता है कि निवेशकों का रूझान इस शेयर की तरफ फिर से बढ़ा है.

Yes Bank Share Price: 21 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में Yes Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर ने 19.40 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. इस दौरान इसमें 130 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली. हालांकि अभी भी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. ये तेजी के पीछे की वजह ये है कि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. जिसमें कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त तेजी देखी गई.
मुनाफे में 63 फीसदी की जबरदस्त बढ़त
- Yes Bank का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 63.3 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 738.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 451.9 करोड़ रुपये था.
- बैंक की Net Interest Income (NII) यानी ब्याज से होने वाली कमाई भी 5.7 फीसदी बढ़कर 2,276.3 करोड़ रुपये पहुंच गई.
- Gross NPA 1.6 फीसदी पर स्थिर रहा, जो दिसंबर 2024 तिमाही जितना ही है.
- Net NPA में सुधार हुआ है और यह 0.5 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी हो गया है.
- Provision Coverage Ratio (PCR) बढ़कर 79.7 फीसदी हो गया है, जिससे यह पता चलता है कि बैंक ने रिस्क को कवर करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं.
- इसके साथ ही कुल NPAs घटकर 800.1 करोड़ रुपये रह गए. जो पिछली तिमाही में 1,142.6 करोड़ रुपये थे. वहीं Gross NPAs भी घटकर 3,935.6 करोड़ रुपये पर आ गए हैं.
Yes Bank के शेयरों का हाल
Yes Bank के तगड़े तिमाही नतीजों के बाद सोमवार को इसके शेयर की कीमत में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. BSE पर Yes Bank का शेयर 19.10 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन की क्लोजिंग प्राइस 18.09 से 5.5 फीसदी ज्यादा था. बीते एक हफ्त में शेयर 10 फीसदी की छलांग लगाई है. वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि, बीते एक साल में शेयर ने 21 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- कम दाम, बड़ा फायदा, LIC ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, जिनमें 2 स्टॉक की कीमत 100 रुपये से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

उड़ने की तैयारी में SpiceJet के शेयर, 62 रुपये तक जा सकता है भाव; Ventura Sec ने दी खरीदारी की सलाह

बैंकिंग सेक्टर का नया सुपरस्टार बना ICICI बैंक, पहुंचा ऑल टाइम हाई, MOSL और SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘BUY’ रेटिंग

निवेशकों के रडार पर फिर Suzlon Energy! 14 दिन में 22 फीसदी की तूफानी तेजी, इस अपडेट ने भरी जान
