IPO खुलने से पहले Zinka Logistics के GMP पर बड़ा अपडेट, जानें फायदा या घाटा?

Zinka Logistics IPO GMP: Zinka का आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा. यह नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. नए शेयरों का इश्यू 550 करोड़ है जबकि 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी.

IPO खुलने से पहले Zinka Logistics के GMP पर बड़ा अपडेट, जानें फायदा या घाटा? Image Credit: Canva

शेयर बाजार (Share Market) में लगातार हो रही IPO की बारिश में Zinka logistics Solution का भी आईपीओ खुलने वाला है. यह ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है. 13 नवंबर को यह सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल जाएगा, जो 18 नवंबर को बंद होगा. इसके तहत कंपनी 1,115 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 259-273 रुपये तय किया गया है. चलिए इसके जीएमपी के बारे में जानते हैं.

Zinka Logistics: ट्रक इंडस्ट्री में डिजिटल बदलाव

Zinka Logistics का उद्देश्य ट्रक इंडस्ट्री में डिजिटल सुधार लाना है. यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने बिजनेस को मैनेज करने और अपनी आमदनी बढ़ाने में मदद करती है. कंपनी का BlackBuck ऐप ट्रक ऑपरेटर्स के लिए पेमेंट्स, टेलीमैटिक्स, लोड मैनेजमेंट और वाहन फाइनेंसिंग जैसी सर्विसेस देता है. इस तरह Zinka, ट्रक इंडस्ट्री में एक अहम भूमिका निभा रहा है.

ग्रे मार्केट में Zinka Logistics IPO का GMP बढ़ा

Zinka Logistics के आईपीओ खुलने से पहले ही Grey Market Premium (GMP) में इजाफा देखा गया है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24-25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि ऑफिशियल प्राइस बैंड पर 8-9% का प्रीमियम है. पिछले हफ्ते की तुलना में यह GMP में मामूली सुधार है. तब शेयरों का प्रीमियम करीब 3% था.

बजाज ब्रोकिंग ने इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है.

दबाव में बाजार फिर भी IPO का उत्साह

भले ही बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली और सुस्त तिमाही नतीजों के कारण दबाव बना हुआ है, फिर Zinka Logistics के आईपीओ में निवेशकों का इंट्रेस्ट बढ़ा है. इसका कारण कंपनी का डिजिटल ट्रक इंडस्ट्री में योगदान और ग्रे मार्केट में बढ़ता प्रीमियम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्‍या करता है BlackBuck, जिसका Zinka logistics से है डायरेक्‍ट कनेक्‍शन

IPO का स्ट्रक्चर

Zinka का आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा. यह आईपीओ नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. नए शेयरों का इश्यू 550 करोड़ रुपये का है, जबकि 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी.

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

Zinka के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा और इसके बाद 21 नवंबर को कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.