Zinka IPO: दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब, चेक करें लेटेस्ट GMP

Zinka Logistics Solutions IPO सब्सक्रिप्शन के मामले में काफी पीछे चल रहा है. लेकिन इसका GMP आपको दुखी नहीं करेगा. इसका लेटेस्ट GMP और दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस यहां चेक करें...

Zinka Logistics IPO को दूसरे दिन भी निराशा हाथ लगी Image Credit: Freepik

Zinka Logistics Solutions के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. दूसरे दिन आईपीओ को 32 फीसदी सब्सक्राइब किया गया, हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले सब्सक्रिप्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. 13 नवंबर को खुले इस आईपीओ को पहले दिन भी केवल 24 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन ही मिला था. चलिए जानते हैं इस आईपीओ में कौन कितना इंट्रेस्ट ले रहा है? और इसका लेटेस्ट GMP कितना है?

  • रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 92 फीसदी सब्सक्राइब किया.
  • QIB ने 25 फीसदी जो एक दिन पहले के मुकाबले घटा है.
  • NII ने 4 फीसदी सब्‍सक्राइब किया.

आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को Zinka Logistics के 2,24,70,786 शेयरों में से 72,40,212 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.

क्या है लेटेस्ट GMP?

14 नवंबर को शाम 4.28 बजे Zinka Logistics IPO का लेटेस्ट GMP is 0 यानी शून्य है. 273 रुपये के प्राइस बैंड वाला आईपीओ 273 पर ही लिस्ट होने की संभावना दिखा रहा है. यानी न तो प्रॉफिट और न ही लॉस होने की संभावना है.

बता दें कि 11 नवंबर को इसका उच्चतम जीएपी 24 रुपये थे जो 12 तारीख को घट कर शून्य हो गया और अब तक शून्य पर ही है.

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. और 18 नवंबर तक यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 259 से 273 रुपये प्रति शेयर है और फेस वैल्‍यू 1 रुपये है. इसका लॉट साइज 54 शेयरों का है जिसके लिए कम से कम 13,986 रुपये लगाने होंगे. जिंका लॉजिस्टिक्स को आप ब्लैकबक के नाम से भी जानते होंगे यह भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए टोलिंग, फ्यूलिंग और फाइनेंसिंग जैसी सर्विसेस देता है. इसकी मदद से ट्रकों को ट्रैक करना भी आसान होता है. वित्त वर्ष 2024 के अनुसार, ब्‍लैकबक के प्लेटफार्म से 9.63 लाख ट्रक ऑपरेटर जुड़े हैं.