मार्च 2025 रिबैलेंसिंग से पहले बाजार में हलचल, Zomato और Jio Financial की हो सकती है Nifty में एंट्री; ये बाहर

निफ्टी 50 इंडेक्स में मार्च 2025 की रिबैलेंसिंग के तहत Zomato और Jio Financial के शामिल होने और BPCL और Britannia के बाहर होने की संभावनाएं सामने आई हैं. जानिए कैसे ये बदलाव बाजार और निवेशकों को प्रभावित कर सकते हैं.

मार्च 2025 की रिबैलेंसिंग से पहले बाजार में हलचल Image Credit: Getty image

मार्च 2025 में होने वाले निफ्टी 50 इंडेक्स के रिबैलेंसिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और जोमैटो (Zomato) के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है.

निफ्टी इंडेक्स में बदलावों की आधिकारिक घोषणा फरवरी 2025 में की जाएगी और ये बदलाव 31 मार्च 2025 से प्रभावी होंगे. इंडेक्स प्रोवाइडर इन रिबैलेंसिंग फैसलों को कंपनियों के अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर तय करता है.

जोमैटो और जियो फाइनेंशियल को मिल सकता है बड़ा फायदा

JM Financial की रिपोर्ट के अनुसार, इन संभावित बदलावों से जोमैटो और जियो फाइनेंशियल को बड़े फायदे हो सकते हैं.

BPCL और Britannia के लिए हो सकता है नुकसान

अगर ये बदलाव होते हैं, तो BPCL और Britannia को इंडेक्स से बाहर होने पर बड़े आउटफ्लो का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: ITC Demerger: अलॉटमेंट के बाद डीमैट अकाउंट में जमा हुए शेयर, कब हो सकती है ITC Hotels लिस्ट?

अभी अनुमान, बदलाव संभव

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये आंकड़े मौजूदा डेटा पर आधारित हैं और आधिकारिक घोषणा से पहले इनमें बदलाव संभव है. आखिरी बदलाव फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के फाइनल आंकड़ों पर निर्भर करेगा.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.