IPL 2025: क्रिकेट ही नहीं, स्टॉक्स का भी खेल! ये लोग करेंगे जमकर कमाई

IPL 2025 सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है बल्कि इवेंट है जिससे कई चुनिंदा कंपनियों के लिए ये इवेंट कमाई का शानदार मौका हो सकता है जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से स्टॉक्स हैं जिनमें आईपीएल के दौरान हलचल देखने को मिल सकता है.

IPL 2025 Image Credit: freepik, canva

Stocks for IPL 2025: IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है! क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं. हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल टीमें अपनी आखिरी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बार मुकाबले और भी जबरदस्त होंगे और फैन्स को रोमांचक पलों का बेसब्री से इंतजार है. इसी के साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल मचने वाला है! आइए जानते हैं तीन ऐसी कंपनियों के बारे में, जिनके स्टॉक्स IPL के दौरान चमक सकते हैं.

इंडिगो (IndiGo)

  • इंडिगो भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन है. ये कंपनी अपनी कम लागत, बेहतर सर्विस और बड़े नेटवर्क की वजह से यह एयरलाइन सेक्टर में लीडर बनी हुई है.
  • IPL 2025 भारत के 10 अलग-अलग शहरों में हो रहा है. इससे मैच देखने जाने वाले पैसेंजर की संख्या बढ़ेगी, जिसका असर होगा कि सीधा हवाई यात्रा की मांग भी बढ़ सकती है. इंडिगो को इसका सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि ज्यादा लोग शहरों के बीच सफर करेंगे.
  • साथ ही, स्पॉन्सरशिप, टीम मैनेजमेंट और मीडिया से जुड़े लोग भी ट्रैवल करेंगे, जिससे इंडिगो की टिकट बुकिंग में उछाल आ सकता है. कंपनी अगर खास IPL ट्रैवल ऑफर्स और छूट लेकर आती है, तो इसका बिजनेस और भी ज्यादा ग्रो कर सकता है.
  • अभी इसके शेयरों का भाव 5,076 रुपये है.
सोर्स-TradingView

आईपीएल 2025 सीजन के लिए Etihad Airways चेन्नई सुपर किंग टीम का प्रमुख फ्रंट-ऑफ-जर्सी स्पॉन्सर बन गया है. इससे पहले भी कंपनी टीम के साथ जुड़ी हुई थी, लेकिन अब यह साझेदारी और मजबूत हो गई है. हालांकि इस कंपनी के शेयर भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट नहीं है.


जोमैटो (Zomato) और स्विगी ( Swiggy )

  • जोमैटो और स्विगी भारत की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियों में से एक है. यह ग्राहकों को रेस्टोरेंट से जोड़ती है और उन्हें ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने, टेबल बुक करने और नए रेस्टोरेंट खोजने की सुविधा देती है.
  • IPL के दौरान लोग घर पर या दोस्तों के साथ मैच देखने का मजा लेते हैं. ऐसे में पिज्जा, बर्गर, स्नैक्स और दूसरे फास्ट फूड ऑर्डर करने का ट्रेंड बढ़ जाता है. खासकर जब बड़े मुकाबले होते हैं, तब जोमैटो के ऑर्डर में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है.
  • मैच के दौरान ग्रुप ऑर्डर्स और स्पेशल डील्स से जोमैटो को तगड़ा फायदा हो सकता है. ऐसे मौकों पर कंपनी अक्सर नए ऑफर्स और डिस्काउंट भी लाती है, जिससे इसका रेवेन्यू और बढ़ सकता है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
  • अभी Zomato के शेयरों का भाव 225 रुपये प्रति शेयर है.
सोर्स-TradingView

वहीं, स्विगी के शेयरों का भाव 349.95 रुपये प्रति शेयर है.

इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की एंट्री से झुलसे केबल कंपनियों के स्टॉक्स, 15 फीसदी तक टूट गए शेयर

सोर्स-TradingView

सिएट टायर्स (CEAT Tyres)

  • सिएट टायर्स, RPG ग्रुप का हिस्सा है और यह भारत की जानी-मानी टायर कंपनियों में एक है. 1958 में ये कंपनी स्थापित हुई थी. यह कंपनी हाई-क्वालिटी टायर्स बनाती है और 110 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है.
  • IPL 2025 में सिएट ऑफिशियल “अंपायर पार्टनर” है. यानी, अंपायर्स की यूनिफॉर्म और उनके इस्तेमाल किए जाने वाले इक्विपमेंट पर सिएट का लोगो नजर आएगा.
  • IPL के करोड़ों दर्शकों के बीच ब्रांड की यह मौजूदगी कंपनी के लिए बड़ी मार्केटिंग स्ट्रेटजी साबित हो सकती है. टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर IPL से जुड़े विज्ञापनों और प्रमोशनल कैंपेन से कंपनी अपनी ब्रांड वैल्यू और सेल्स बढ़ा सकती है.
  • अभी इसके शेयरों का CMP 2,810 रुपये है.
सोर्स-TradingView

नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 20 मार्च( 12 बजकर 25 मिनट) पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.