Zomato के COO ने दिया इस्तीफा, ईमेल कर बताई पूरी वजह- फोकस में रहेगा शेयर

Zomato के COO रिन्शुल चंद्रा ने 7 साल बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे की वजह भी उन्होंने ई-मेल में बताई है. इसके बाद जोमैटो का शेयर आज फोकस में रहेगा. जानें रिन्शुल चंद्रा ने अपने ईमेल में क्या-क्या बताया और कंपनी ने क्या जानकारी दी है...

Zomato के सीओओ ने क्यों दिया इस्तीफा Image Credit: Getty Images

Zomato (जो अब Eternal के नाम से जाना जाता है) ने शनिवार, 5 अप्रैल को जानकारी दी कि उनके फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रिन्शुल चंद्रा ने इस्तीफा दे दिया है. चंद्रा अब कहीं और नए मौके की तलाश करना चाहते हैं जो उनके इस्तीफे की वजह बनी है. ये जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है. फाइलिंग में कहा गया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि श्री रिन्शुल चंद्रा, जो कि फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के COO और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) हैं, ने 5 अप्रैल, 2025 को अपना इस्तीफा दे दिया है.”

चंद्रा ने इस्तीफे में क्या कहा

रिन्शुल चंद्रा ने अपने ईमेल में कहा कि, “मैंने अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल गोल्स के हिसाब से नए अवसरों को पाने का निर्णय लिया है. पिछले 7 सालों का यह सफर बहुत संतोषजनक रहा है और मुझे यहां जो भरोसा, सहयोग और मौके मिले, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.”

बता दें कि फाइलिंग के अनुसार, उनका आखिरी कामकाजी दिन सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 तय किया गया है.

Zomato का शेयर

अब शेयर की बात करें तो Zomato (Eternal) के शेयर बीते शुक्रवार 210.65 रुपये पर बंद हुए, जो पिछली क्लोजिंग 210.85 से 0.09% कम था. कंपनी ने इस्तीफे की जानकारी शनिवार को दी थी.

Zomato के शेयर 2021 में लिस्ट होने के बाद से अब तक 67.38% रिटर्न दे चुके हैं. पिछले एक साल में शेयर में 9.83% की बढ़त आई है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन्स में इसमें 2.21% की बढ़त हुई है, लेकिन 2025 में अभी तक के साल में इसके शेयरों में 23.82% की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते निवेशकों की रहेगी इनपर नजर, मार्केट की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स

Zomato का स्टॉक 12 दिसंबर, 2024 को 304.50 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर गया था, जबकि 4 जून, 2024 को इसका 52-सप्ताह का सबसे निचला स्तर 146.85 था.

अब चंद्रा का जाना कंपनी के ऑपरेशन और भविष्य की योजनाओं पर असर डालेगा या नहीं ये देखने वाली बात है.