Zomato Share Crash: जोमैटो के 3 दिन में डूब गए 44,620 करोड़, जानें कहां हुई चूक, अब क्या करें निवेशक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी काफी टूट गया. तीन दिन की बिकवाली के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 44,620 करोड़ रुपये कम हो गया है.

Zomato के मार्केट कैप में आई गिरावट Image Credit: @Freepik

Zomato Share Crash: बुधवार यानी 21 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में काफी बिकवाली देखी गई. एक दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. उसी के साथ कई कंपनियों के शेयर चार्ट में लाल निशान बना हुआ रहा. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है.

इसी गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी काफी टूट गया. तीन दिन की बिकवाली के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 44,620 करोड़ रुपये कम हो गया है. यानी बुधवार, 21 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2,01,885 करोड़ रुपये हो गया. अब सवाल है कि आखिर जोमैटो के शेयरों में ये गिरावट क्यों आ रही है.

क्या है गिरावट की वजह?

कंपनी के शेयरों में आई लगातार गिरावट के पीछे कारण दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं. दरअसल जौमेटो का प्रॉफिट, अक्टूबर से दिसंबर तक में काफी कम हुआ है. कंपनी के मुताबिक, FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल की समान अवधि के 138 करोड़ रुपये से घटकर मात्र 59 करोड़ रुपये रह गया है.

यानी इस दौरान, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57.25 फीसदी की गिरावट आई है. तिमाही नतीजों में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 64.39 फीसदी से बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गया था जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में वह 3,288 करोड़ रुपये था.

आज क्या है शेयर का हाल?

22 जनवरी दोपहर 01:40 बजे तक, कंपनी के शेयर में 1.91 फीसदी की गिरावट देखी गई है. यानी 4.10 रुपये के घाटे के साथ कंपनी के शेयर 210.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. अब तक कंपनी ने 214.25 रुपये का हाई स्तर को छुआ है. वहीं 52 वीक हाई को देखें तो कंपनी के शेयर 304.70 रुपये के स्तर पर पहुंच चुके थे.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

जोमैटो के गिरते शेयर के बाद ब्रोकरेज फर्म की भी रिपोर्ट जारी हुई है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी कंपनी का कारोबार स्थिर है. फर्म ने 270 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखा है.

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. मोतीलाल के अलावा, 21 जनवरी को जारी दूसरे ब्रोकरेज फर्म ने भी जोमैटो के शेयरों को लेकर टारगेट प्राइस तय किया है. इसमें CLSA ने आउटपरफॉर्म के साथ 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया. Nomura ने भी Buy रेटिंग के साथ 290 रुपये का टारगेट दिया है.

डिस्क्लेमर– Money9live.com किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.