Zomato के शेयर क्या मचाएंगे धमाल? एक्सपर्ट ने कहा- अभी करें ये काम… कुछ दिन बाद दिखेगा कमाल

शेयर मार्केट में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जोमैटो के शेयरों के आउटलुक के बारे में जान लेते हैं.

जोमैटो के शेयरों में आने वाली है तेजी. Image Credit: Getty image

पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले जोमैटो के शेयरों (Zomato Share Price) में आने वाले समय और उछाल देखने को मिल सकता है. जोमैटो के शेयरों को निफ्टी50 में शामिल किया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि जोमैटो के शेयरों को निफ्टी50 में शामिल किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह जोमैटो को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में शामिल करना है. फरवरी 2025 में इसका ऐलान हो सकता है. इसलिए जोमैटो के शेयरों में बंपर तेजी आने की उम्मीद है. शेयर मार्केट में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जोमैटो के शेयरों के आउटलुक के बारे में जान लेते हैं.

एक साल में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न

पिछले एक साल में जोमैटो के स्टॉक ने 128 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी एक साल में निवेशकों को पैसा डबल हो गया है. पिछले पांच दिनों में स्टॉक 9 फीसदी से अधिक चढ़ा, जबकि मार्केट में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को जोमैटो के शेयर 269.71 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे.

दिख रहा पॉजिटिव ट्रेंड

मार्केट एक्सपर्ट मनोज जयसवाल ने मनी9 से बातचीत में कहा कि जोमौटो का ट्रेंड काफी पॉजिटिव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक करेक्ट हुआ था और 100 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लिया. अभी स्टॉक पर एक प्राइस सपोर्ट 240 रुपये के आसपास पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर निवेशकों को नजरिया यहां से तीन से छह महीने का है, तो अभी स्टॉक में बने रहे सकते हैं. यानी होल्ड कर सकते हैं. स्टॉपलॉस 290 रुपये के नीचे लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड

370 रुपये तक जा सकता है Zomato का शेयर

मनोज जयसवाल ने कहा कि ध्यान रखें कि अगर जोमैटो का स्टॉक 295 रुपये के लेवल को ब्रेक कर लेता है, तो फिर ये 360 से 370 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव है. इसलिए 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ स्टॉक में बने रह सकते हैं.

2021 में आया था Zomato का आईपीओ

जोमैटो का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जुलाई 2021 में आया था. आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये था. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 195 शेयर था. एनएसई पर जोमैटो के शेयर 116 रुपये और बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस से से 53 फीसदी का प्रीमियम था. जोमैटो का 52 वीक का हाई 298.25 रुपये है और लो लेवल 112.50 रुपये है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.