100 करोड़ में बिका 900 वर्ग गज का बंगला, दिल्ली के इस इलाके में हुई डील
इस डील के कारण सुंदर नगर, सेंट्रल दिल्ली के सबसे महंगे पतों में से एक बन गया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के अनुसार, सुंदर नगर देश के शीर्ष वकीलों, जजों, नौकरशाहों और व्यापारियों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में भारत के प्रमुख शहरों में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है.
भारत में लग्जरी बंगलों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और पिछले कुछ सालों में इसमें काफी वृद्धि हुई है. कई बार इनकी कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि लोकेशन, मार्केट प्राइस, साइज, और सुविधाओं समेत कई अन्य फैक्टर. दिल्ली के एक रिहायशी इलाके में ऐसी ही एक डील हुई है, जहां 900 वर्ग गज का एक बंगला 100 करोड़ रुपये में बिका है.
कहां हुई है बिक्री?
राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाके सुंदर नगर में लगभग 900 वर्ग गज का एक बंगला लगभग 100 करोड़ रुपये में बिका है. बाजार सूत्रों के अनुसार, सुंदर नगर में सुनील और रवि सचदेव का बंगला करीब 96 करोड़ रुपये में बिका है. रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी सीबीआरई ने इस बंगले की बिक्री में सहायता की. हालांकि विक्रेताओं से संपर्क नहीं हो सका है और सीबीआरई ने भी इस सौदे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पिछले कुछ सालों में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में आया बंपर उछाल
इस डील के कारण सुंदर नगर, सेंट्रल दिल्ली के सबसे महंगे पतों में से एक बन गया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के अनुसार, सुंदर नगर देश के शीर्ष वकीलों, जजों, नौकरशाहों और व्यापारियों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में भारत के प्रमुख शहरों में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है. खासकर दिल्ली के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में कई बड़े सौदे हुए हैं.
इस साल की शुरुआत में, सीबीआरई की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 4 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों की बिक्री इस साल जनवरी से सितंबर के बीच सात प्रमुख शहरों में 38% बढ़ी है. सीबीआरई के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 4 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कीमत में 5,855 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी समय अवधि में यह आंकड़ा 3,410 यूनिट्स था.