बर्गर सिंह ऑफर कर रहा 4 तरीके की फ्रेंचाइजी, 1-3 लाख हर महीने होगी कमाई!

Burger Singh ने अपने फ्रेंचाइजी मॉडल्स को अलग-अलग बजट और लोकेशन की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया है. इसलिए यहां हमने आपको चार तरीके की फ्रेंचाइजी के बारे में बताया है. फूड इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं, तो Burger Singh एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ब्रांड की लोकप्रियता, स्वाद, और लो-कॉस्ट आइटम्स इसे ग्राहकों के बीच खास बनाते हैं.

Burger Singh फ्रेंचाइजी के लिए कितना निवेश? Image Credit: Burger Singh

बिजनेस करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास कोई धांसू आइडिया होना चाहिए, बने बनाए बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेकर भी आप कमाई कर सकते हैं. ऐसे ही एक फ्रेंचाइजी का आइडिया हम आपको देते हैं. कंपनी है Burger Singh. बर्गर को लेकर लोगों में क्रेज को आप जानते हैं. ऐसे में इसकी फ्रेंचाइजी फायदेमंद हो सकती है. बर्गर सिंह खुद को भारत की सबसे बड़ी मेड इन इंडिया बर्गर चेन बताती है. ऐसा ब्रांड जो बाजार के स्वाद और बजट के लिए बिल्कुल फिट बैठता है. यहां हम आपको बर्गर सिंह की चार तरीके के फ्रेंचाइजी बताएंगे, आप पढ़ें और तय करें कौन सी आपको सूट करेगी.

बर्गर सिंह की वेबसाइट के अनुसार, इसके 75 से अधिक शहरों में 175 आउटलेट्स है, कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 1,000 आउटलेट्स खोलने का है. इसलिए शायद कंपनी बीच बीच में फ्रेंचाइजी पर ऑफर्स भी देती है. चलिए बर्गर सिंह की फ्रेंचाइजी के अलग-अलग मॉडल्स को समझते हैं.  

Burger Singh Express

यह मॉल फूड कोर्ट्स, मेट्रो स्टेशन्स, एयरपोर्ट्स जैसे हाई फुटफॉल वाली जगहों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मेनू छोटा होता है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर फोकस होता है.  

फोटो सोर्स: बर्गर सिंह

Burger Singh Food Court Outlet

इस आउटलेट को हाई स्ट्रीट लोकेशन्स और डिलीवरी और फूड कोर्ट मॉडल के लिए डिजाइन किया है. यह खासतौर पर मेट्रो और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर सेटअप किया जा सकता है.

फोटो सोर्स: बर्गर सिंह

Burger Singh Dine-In Outlet

इसे हाई फुटफॉल एरिया के हिसाब से डिजाइन किया है, 30 से ज्यादा कस्टमर बैठ सकें, खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में इस मॉडल के सफल होने के ज्यादा चांस हैं. यह मॉडल लॉन्ग टर्म मुनाफे के लिए सबसे अच्छा है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक इस बिजनेस में रहना चाहते हैं.  

फोटो सोर्स: बर्गर सिंह

Burger Singh Drive-Thru Outlet

ये आउटलेट खासतौर पर हाईवे ऑडियंस के लिए डिजाइन किया गया है. इसके फ्रेंचाइजी की अवधि 5 साल होगी.  

फोटो सोर्स: बर्गर सिंह