नौकरी छोड़ इस शख्स ने महज 5 हजार रुपए से शुरू किया था बिजनेस, अब हो रही 5 लाख तक की कमाई
आंध्र प्रदेश के साईं वर्धन गौड़ मेक्ट्रोनिक्स अपनी जॉब से खुश नहीं थे, उन्होंने नौकरी छोड़ ऑर्गेनिक फल और दूसरी चीजें बेचने का मन बनाया. उन्होंने फार्म ऑर्गेनिक फूड्स की शुरुआत की.
Success story: आंध्र प्रदेश के साईं वर्धन गौड़ मेक्ट्रोनिक्स में दो साल का अपना डिप्लोमा पूरा कर तुरंत ही नौकरी करने लगे थे. उन्हें हर महीने 22 हजार रुपए सैलरी भी मिलती थी, लेकिन साईं इससे खुश नहीं थे. उन्हें जल्द ही समझ आ गया था कि उनकी मेहनत के हिसाब से पैसे काफी कम है और वह अपनी प्रतिभा को ठीक से यूज नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में साईं ने जॉब छोड़ दी और वापस अपने गांव थोटापल्ली लौट आए. अपने खेती-किसानी करने वाले माता-पिता को देख उनके दिमाग में ऑर्गेनिक फूड बिजनेस का आईडिया आया. यहीं से उनकी कंपनी फार्म ऑर्गेनिक फूड्स (Farm Org Foods) की शुरुआत हुई.
साईं ने साल 2021 में अपनी कंपनी की नींव रखी थी. तब उन्होंने महज 5 हजार रुपए से अपना काम शुरू किया था, लेकिन अब वो इससे 5 लाख रुपए तक महीने की कमाई कर रहे हैं. शुरुआती दौर में वह अपने घर के खेतों में ऑर्गेनिक तरीके से उगाए जाने वाले आम बेचते थे. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक का सहारा लिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह ऑर्गेनिक फल की खासियत बताते थे. धीरे-धीरे उन्हें ऑर्डर मिलने शुरू हो गए. लोगों को उनकी सर्विस पसंद आने लगे. इसके बाद उनके मन में दूसरी चीजें भी बेचने का ख्याल आया. उन्होंने अपनी मां के हाथ के बने अचार के बिजनेस को भी इसमें शामिल करने का मन बनाया.
महिलाओं को भी बिजनेस से जोड़ा
द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साईं ने अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग बनने के लिए खेतों से लाई गई ताजी सब्जियों जैसे- गाजर, बैंगन, फूलगोभी, टमाटर से बने ऑर्गेनिक अचार भी बेचने शुरू किए. उन्होंने ग्राहकों को प्रोडक्ट के बारे में भरोसा दिलाने के लिए उन्हें इसकी तस्वीरें और वीडियो भेजी. चूंकि ये स्वाद में अच्छे थे इसलिए ये लोगों को पसंद आने लगे. उन्होंने अपने बिजनेस में महिलाओं को भी जोड़ा. उनका मानना है कि जिस तरह से उनकी मां ने स्वतंत्र तौर पर अपने घरेलू काम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, ऐसे ही दूसरी महिलाओं के पास भी मौका होगा. यही सोचकर उन्होंने महिलाओं को भी इसमें काम करने के लिए राजी किया. वर्तमान में 20 महिलाएं उद्यम से जुड़ चुकी हैं.
कितनी होती है कमाई?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक साईं का बिजनेस अच्छे से चल गया. शुरू में वो 70,000 रुपए प्रति महीने पहले कमाने लगे, जो धीरे-धीरे बढ़ते गए. बताया जाता है कि अब उनकी कंपनी हर महीने 5 लाख रुपए तक कमा रही है. उनका लक्ष्य इसे और बढ़ाना है. वर्तमान में Farm Org Foods के प्रोडक्ट देश समेत अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक में काफी पसंद किए जा रहे हैं.