कमरा किराए पर देकर कितना कमाती है OYO, जानें क्या है उसके नाम का मतलब
आप OYO से जरूर ही परिचित होंगे. लेकिन क्या आपको OYO का मतलब पता है? अगर आपका जवाब नहीं है तो आज आपको इस खबर के जरिए इसका मतलब बताएंगे. आइए इसे जानते हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि कंपनी एक साल में कितना कमाती है.
आज के वक्त में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो OYO के बारे में नहीं जानता हो. बजट-फ्रेंडली और सुविधाजनक रूम्स की बात हो, तो OYO एक ऐसा नाम है जो लोगों के दिमाग में सबसे पहले आता है. OYO ने न केवल भारतीय बाजार में बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. कोविड जैसे मुश्किल दौर से गुजरने के बावजूद OYO ने जिस तरह से वापसी की वह कंपनि के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. कंपनी अब मुनाफे का सौदा कर रही है.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि OYO का मतलब ‘On Your Own’ है. इसका सीधा मतलब है कि आप अपनी यात्रा और ठहरने के लिए स्वतंत्र हैं. Ritesh Agarwal ने 2013 में इस कंपनी की नींव रखी और आज OYO दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली होटल चेन बन चुकी है. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि बजट रूम्स की सुविधा देने वाली इस कंपनी ने किफायती दरों पर होटल्स कि सुविधा मुहैया कर भारत के होटल बिजनेस सेक्टर में हलचल मचा दी.
कोविड और चुनौतियों के बीच OYO की वापसी
OYO ने सफलता का ये मुकाम एक दिन में हासिल नहीं किया. शुरुआती दिनों में इसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कोविड-19 महामारी के दौरान होटल और यात्रा उद्योग को भारी नुकसान हुआ और OYO भी इससे अछूता नहीं रहा. लेकिन कंपनी ने इन मुश्किलों से उबरते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ.
कंपनी की कमाई: मुनाफे की ओर बढ़ते कदम
वित्तीय वर्ष 2023-24 में OYO Hotels and Homes ने 114.64 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को भारी घाटा हुआ था. हालांकि, इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय 15 फीसदी घटकर 1,112.83 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,312.61 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: 520 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर इस जूलरी कंपनी ने किया करोड़ों का खेल?
मार्च 2024 में कंपनी का EBITDA 153 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 204 करोड़ रुपये के घाटे में था. यह पहली बार है जब 2020 के बाद कंपनी का EBITDA सकारात्मक हुआ है.
अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल राजस्व ₹5,388 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹5,463 करोड़ था.
- प्रति शेयर आय (EPS) ₹0.36 रही, जबकि FY23 में यह ₹1.93 प्रति शेयर घाटे में थी.
- कंपनी के कुल खर्च में 13% की गिरावट आई, जो FY24 में ₹4,500 करोड़ पर आ गया.
- OYO ने अपने होटल पोर्टफोलियो में भी उल्लेखनीय वृद्धि की, जो FY23 में 12,938 से बढ़कर FY24 में 18,103 हो गया.
नए बदलाव और विस्तार योजनाएं
OYO ने FY24 में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिससे बढ़ती मांग और बेहतर बाजार भावना का लाभ मिला. कंपनी ने नए-नए बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मुहैया किए.