अमूल दे रहा साथ मिलकर बिजनेस करने का मौका, एक बार लगाना होगा इतना पैसा… फिर होगी बंपर कमाई

अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस में उतरना चाहते हैं, तो अमूल अपने साथ जोड़कर कारोबार करने का मौका दे रही है. अमूल अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लोगों को जोड़ती है, जिसके वो अपने प्रोडक्ट ग्राहकों तक पहुंचाती है.

अमूल के साथ मिलकर कर सकते हैं बिजनेस. Image Credit: Amul

अमूल के डेयरी प्रोडक्ट देश के कई राज्यों में बिकते हैं. दूध-घी से लेकर आइसक्रीम तक अमूल बेचती है. देश भर में दूध के प्रोडक्ट की खूब डिमांड है. ऐसे में आप अपने लिए इसमें कारोबार के मौके तलाश सकते हैं. अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस में उतरना चाहते हैं, तो अमूल अपने साथ जोड़कर कारोबार करने का मौका दे रही है. अमूल अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लोगों को जोड़ती है, जिसके वो अपने प्रोडक्ट ग्राहकों तक पहुंचाती है. कोई भी शख्स अपने इलाके में अमूल का पार्लर खोल सकता है. इसलिए अधिक निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं.

फ्रेंचाइजी लेकर खोल सकते हैं आउटलेट

अमूल की फ्रेंचाइजी के जरिए आप आउलेट खोल सकते हैं. ये आउटलेट बाजार, प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, नगर निगम के उद्यानों जैसी अन्य जगहों पर खोल सकते हैं. मतलब जहां फूटफॉल अधिक हो. ये आउटलेट 100 से 300 वर्ग फीट में फैले होते हैं. इसे खोलने के लिए आपको 2 से 5 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. ये पैसे आउटलेट को तैयार करने और इसमें जरूरी इक्विपमेंट लगाने पर खर्च होते हैं. इसके अलावा आपको सिक्योरिटी मनी के तौर पर अमूल को 25 हजार रुपये देने होंगे.

कैसे होगी कमाई?

अब आपकी कमाई कैसे होगी ये भी समझ लेते हैं. अमूल के थोक विक्रेता पार्लर में प्रोडक्ट्स की सप्लाई करेंगे. इसे बेचकर आउटलेट के मालिक मार्जिन के जरिए अपनी कमाई करेंगे. रिटेल मार्जिन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है, जो पूरी तरह से आउटलेट मालिक का होता है.

आउटलेट के मालिक को कोई रॉयल्टी देने या अमूल के साथ रेवेन्यू शेयर नहीं करना पड़ता है. अमूल के दूध के पैकेट पर 2.5 फीसदी का मार्जिन मिलता है. मिल्क प्रोडक्ट पर 10 फीसदी और आइसक्रीम 20 फीसदी का मार्जिन मिलता है. इसके अलावा अगर फ्रेंचाइजी के आउटलेट पर बिक्री का टार्गेट पूरा होता है, तो डेयरी की तरफ से इंसेंटिव भी मिलता है.

कहां खर्च होता है पैसा?

अमूल प्रिफर्ड आउटलेट खोलने में 2 लाख रुपये का खर्च आता है. आउटलेट के लिए 100-150 स्क्वायर फीट स्पेस की जरूरत पड़ती है. 2 लाख रुपये में से 25 हजार रुपये की राशि ब्रॉन्ड सिक्योरिटी के रूप में आपको अमूल के पास जमा करनी होती है. इसके अलावा अमूल को एक भी रुपया नहीं देना होता है.

कितनी हो सकती है कमाई?

हालांकि, आउटलेट के लिए आपको ऐसी जगह की तलाश करनी होगी, जहां बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हों. इसके अलावा मार्केट के अनुसार, आपको आउटलेट के खोलने और बंद करने के समय का खास ध्यान रखना होगा. पार्लर के स्थान के आधार पर मंथली बिक्री का टर्नओवर अलग-अलग हो सकता है. यह 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति माह तक भी हो सकता है.

अमूल पार्लर खोलने के लिए आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 022-68526666 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अमूल की वेबसाइट पर भी आपको इस संबंध में अधिक जानकारी मिल जाएगी.