ब्लिंकिट दे रहा मिलकर बिजनेस करने का मौका, होगी मोटी कमाई – करना होगा इतना निवेश
Blinkit: क्या बिजनेस करने के आईडिया के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ मिलकर आप बिजनेस कर सकते हैं. जानें कैसे, प्रॉफिट मार्जिन और निवेश के बारे में...
ब्लिंकिट जो केवल 10 मिनट में लगभग किसी भी तरह का सामान आपके घर तक पहुंचा देता है. इसके पीछे डार्क स्टोर सबसे महत्वरपूर्ण काम करते हैं. दरअसल इन डार्क स्टोर से ही ब्लिंकिट पर किया गया ऑर्डर पूरा किया जाता है. कई लोग खुद का बिजनेस खोलने की चाह रखते हैं, ऐसे में डार्क स्टोर का आईडिया बेस्ट हो सकता है. इसमें आप ब्लिंकिट के डार्क स्टोर की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.
कैसे काम करता है ब्लिंकिट?
ब्लिंकिट पहले ग्रोफर्स था. दरअसल 2013 में गुरुग्राम ग्रोफर्स को सौरभ कुमार और अलबिंदर ढींडसा ने शुरू किया. यह किराणा का सामान लोगों के घरों तक पहुंचाने की सेवा देता था. इसके लिए ग्रोफर्स ने लोकल वेंडरों को जोड़ रखा था.
फिर 2022 में सारी चीजें बदल गईं. जोमैटो ने ग्रोफर्स को 5.69 करोड़ डॉलर्स में खरीद लिया और इसका नाम बदलकर ब्लिंकिट बन गया. ब्लिंकिट में बुनियादी बदलाव किए गए और डीलिवरी के लिए खुद के मिनि वेयरहाउस या डार्क स्टोर बनाए और यहीं से सामान पहुंचाना शुरू किया. इन डार्क स्टोर का इस्तेमाल केवल ब्लिंकिट के ऑर्डर को पूरा करने के लिए ही किया जाता है. इन्हें ऐसे इलाकों में खोला जाता है जहां जनसंख्या ज्यादा हो.
फ्रेंचाइजी लेने के क्या फायदे मिलेंगे?
- कमाई का अच्छा जरिया है क्योंकि ब्लिंकिट का कस्टमर बेस बढ़ा है और कंपनी की इमेज अच्छी है.
- ब्लिंकिट का लॉजिस्टिक्स और टेक सपोर्ट का ऑपरेशन में अच्छा फायदा मिलता है.
- केवल एक नहीं कई तरह के प्रोडक्ट्स बिकते हैं.
- आपको अपनी जरूरत के हिसाब पार्टरनरशिप मिलेगी
कैसे सेट-अब होगा डार्क स्टोर?
- डार्क स्टोर के लिए आपको एक ऐसी जगह की जरूरत पड़ेगी जो 2000-4000 स्क्वेयर फीट हो.
- स्टाफ की जरूरत पड़ेगी, स्टोर सुपरवाइजर चाहिए होगा, स्टोर ऑपरेटिंग स्टार (दो शिफ्ट में)
- ₹30-35 लाख रुपये का खर्च आएगा, स्टोर का साइज और इलाके के हिसाब से निवेश ऊपर-नीचे हो सकता है.
- ब्लिंकिट की तरफ से बाकी सपोर्ट मिलेगा.
- प्रॉफिट मार्जिन से 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
कहां जा कर करें अप्लाई?
ब्लिंकिट डार्क स्टोर फ्रैंचाइज पार्टनर बनने के लिए ब्लिंकिट की आधिकारिक वेबसाइट: blinkit.com से आवेदन कर सकते हैं.
आपको इस वेबसाइट पर फ्रैंचाइज अवसरों में अपनी रुचि के बारे में बताना होगा. आगे की प्रक्रिया के लिए आपके एप्लिकेशन लेटर की जांच के बाद ब्लिंकिट टीम आप तक पहुंचेगी.