Jio का पेट्रोल पंप खोलने का मौका, जानें कितनी लगेगी जमीन और कितना पैसा?

Jio-bp के साथ मिलकर पेट्रोल पंप खोलने का अच्छा मौका आया है. अगर आपको भी पेट्रोल पंप के बिजनेस में रूचि है और आप जानना चाहते हैं कि पेट्रोल पंप खोलने की क्या प्रक्रिया है तो यहां पढ़ें सब कुछ...

जियो बीपी के साथ पेट्रोल पंप खोलने का मौका Image Credit: jiobp.com

पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सबका ध्यान मीटर पर होता है कि वो जीरो पर है या नहीं, लेकिन शायद इसके साथ-साथ कई लोगों के दिमाग में ये भी आ जाता है कि पेट्रोल पंप का बिजनेस बढ़िया हो सकता है, अच्छी कमाई हो सकती है. लेकिन ये पेट्रोल पंप खोला कैसे जाता है? अलग-अलग तेल कंपनियों के अलग-अलग नियम है. हम यहां आपको आसान भाषा में बताएंगे कि जियो के साथ पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको क्या क्या करना होगा? कैसे अप्लाई करना होगा? क्योंकि Jio-bp इस समय पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए लोगों से एप्लिकेशन मांग रहा है.

क्या है Jio-bp?

जियो बीपी भारत की ऑयल एंड गैस कंपनी है. गुजरात के जामनगर में जियो बीपी की अपनी बड़ी ऑयल रिफाइनरी है. ये कंपनी दरअसल एक जॉइंट वेंचर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो और ब्रिटेन की ब्रिटिश पेट्रोलियम जिसे बीपी कहते हैं, इन दोनों ने जियो बीपी नाम से नया जॉइंट वेंचर बनाया है.

जियो बीपी के साथ कैसे खुलेगा पेट्रोल पंप?

जियो बीपी ने उनके साथ पार्टनर्शिप का शानदार मौका दिया है. इसके तहत आम लोगों को जियो बीपी के साथ मिलकर बिजनेस करने का अच्छा मौका मिलेगा. इसके लिए जियो बीपी ने अखबार में विज्ञापन भी दिया है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या-क्या करना होगा यहां पढ़िए:

अगर आपके पास कोई बढ़िया जमीन है तो इसका इस्तेमाल आप जियो बीपी के साथ पेट्रोल पंप खोलने के लिए कर सकते हैं.

कितनी जमीन चाहिए?

यह भी पढ़ें: 5000 साल से भारत में प्याज का उत्पादन, दुनिया में नंबर-2, फिर क्यों 80-90 रुपये किलो

कितना लगेगा पैसा?

बिजनेस खोलने के लिए पूंजी ही सबसे महत्वपूर्ण होती है. जियो बीपी के साथ पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा. यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपकी जमीन कहां है? लोकेशन कैसी है? और कौन से फैक्टर्स हैं?

अप्लाई करने के लिए partners dot jiobp dot in पर जा कर रजिस्टर करना होगा.