खोलना चाहते हैं Lenskart, चाय पॉइंट, Kidzee और अमूल की शॉप तो जानें कितना लगेगा पैसा!
यहां आपको जिन 10 फ्रेंचाइजी के बारे में बताया गया है, इनमें आपको कम लागत लगेगी. हर ब्रांड की अपनी खासियत और टारगेट बाजार है, इसलिए अपने इंटरेस्ट और लोकेशन के हिसाब से सही चुनाव करें. एंटरप्रेन्योरशिप में पहला कदम सही फ्रेंचाइजी चुनने से शुरू होता है.
अगर आप भारत में फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यहां 10 ऐसे ऑप्शन बताएंगे जिसमें बहुत ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ेगा और बिजनेस का भी अच्छा मौके मिलेगा साथ ही आपके एंटरप्रेन्योरशिप का सपने भी पूरा हो जाएगा. इसलिए ऐसी बिजनेस फ्रेंचाइजी को उठाना होगा जिनका बाजार अच्छा है और बड़ा है. जैसे चाय, कूरियर वाला बिजनेस, चलिए बताते हैं 10 बिजनेस अपॉर्चुनिटी.
1. Chai Point
चाय के बिना लोग अपना दिन शुरू नहीं करते इससे पता चलता है कि चाय एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बिकेगा ही. अब अगर इसमें ब्रैंड जोड़ देंगे तो सेल्स और कमाई का अच्छा मौका मिलेगा. चाय पॉइंट भी एक ऐसा ब्रैंड है जिसने लोगों की चाय पीने की आदत को एक बिजनेस में बदल दिया है. ऑफिस जाने वालों के बीच यह ब्रांड ताजा और प्रीमियम चाय के साथ स्नैक्स के लिए भी बहुत लोकप्रिय है. फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, इसके लिए शुरुआती निवेश 30 लाख रुपये होगा. फ्रेंचाइजी सेटअप में कंपनी भी मदद करती है.
2. Dr. Bubbles – Bubble Tea
आजकल बबल टी युवाओं के बीच सबसे बड़ा ट्रेंड है. डॉ. बबल्स इसे भारत में शानदार तरीके से पेश भी करता है. डॉ. बबल्स की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें 16 लाख रुपये का शुरुआती निवेश लगता है. इनका प्रोडक्ट अनोखा है जो युवाओं को आकर्षित करता है.
3. Khadim’s
फुटवेयर इंडस्ट्री भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खादिम्स एक भरोसेमंद और स्वदेशी ब्रैंड है. इसकी आप फ्रैंचाइजी भी ले सकते हैं और डिस्ट्रिब्यूटरशिप भी. Khadims की वेबसाइट के अनुसार डिस्ट्रिब्यूटरशिप के लिए कुछ 3 लाख रुपये का खर्च आता है लेकिन आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी परखी जाती है. फ्रैंचाइजी की लागत के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. आमतौर पर इसमें 5-10 लाख रुपये का निवेश लग सकता है, छोटे शहरों और कस्बों में इसकी पहुंच काफी अच्छी है.
4. InXpress
अगर आपको लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सेगमेंट में उतरना है तो इनएक्सप्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है. खास बात ये है कि इसे आप घर से ही चला सकते हैं. फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, इसमें 10 से 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
5. KidZee
एजुकेशन के सेक्टर में फ्रेंचाइजी लेना हमेशा एक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. किड्जी भारत में सबसे भरोसेमंद प्रीस्कूल ब्रैंड्ज में से एक हैं. Kidzee की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें 15-16 लाख रुपये का निवेश लगेगा. कंपनी की ओर से ट्रेनिंग और मार्केटिंग सपोर्ट मिलते हैं.
6. Amul Parlour
जब क्वालिटी और विश्वास की बात आती है तो अमूल का नाम काफी बड़ा बन जाता है. बिजनेस के लिहाज से ये फायदेमंद भी है. Amul की वेसाइट के अनुसार, ग्रामीण में फेंचाइजी का खर्च लाख है और शहरों में 5 लाख. डीलरशिप लेना चाहते हैं तो ग्रामीण मे 5 लाख और शहरों में 10 लाख, डिस्ट्रिब्यूटरशिप के लिए ग्रामीण में 15 लाख और शहरों में 25-30 लाख रुपये लग जाते हैं.
7. DTDC Courier
ई-कॉमर्स और कूरियर की मांग जिस तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में डीटीडीसी एक शानदार ऑप्शन बन कर उभर रहा है. फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, इसमें 2 से 5 लाख का निवेश करना होगा.
8. UClean
शहरों में लॉन्ड्री सर्विस हर तीन गली छोड़कर मिल जाती है. ब्रैंड की तलाश वालों को यूक्लीन बढ़िया सर्विस देती है, यह देश की पहली ऑर्गेनाइज्ड लॉन्ड्री सर्विस चेन है. फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, इसमें 10-20 लाख रुपये का निवेश होगा.
यह भी पढ़ें: शराब से खराब हो गया लिवर तो क्या मिलेगा बीमा क्लेम, फैटी लिवर वाले भी जान लें नियम
9. Lenskart
चश्मा जरूरत के अलावा फैशन का भी जरूरी हिस्सा बन गया है. ऐसे में इस सेक्टर में लेंसकार्ट ने अपना नाम काफी बड़ा कर लिया है. यही नहीं लेंसकार्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मजबूती के साथ खड़ा हो चुका है. Lenskart की वेबसाइट के अनुसार इसमें 25 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश लगेगा.
10. Giani’s Ice Cream
आइस क्रीम का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो जियानीज पर जरूर ध्यान दें, दशकों से हर उम्र के लोगों को ये सर्विस देता है. इसका मेन्यू भी लोगों को आकर्षित करता है. जियानीज की वेबसाइट के अनुसार इसमें 13-16 लाख रुपये होगी.