लिंकडिन ने जारी की टॉप 20 स्टॉर्टअप की लिस्ट, क्विक कॉमर्स की यह कंपनी है सबसे ऊपर
प्रोफेशनल नेटवर्क प्लेटफॉर्म लिंकडिन ने टॉप 20 स्टार्टअप इंडिया लिस्ट जारी की है. लिंकडिन की इस लिस्ट में पहला नाम ग्रोसरी के सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी जेप्टो का है. इस लिस्ट में कई सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर के बनाया गया है.
देश में इन दिनों काफी सारे स्टार्टअप खुले, उनमें से कुछ चले, कुछ चल रहे हैं. तो कई अब बंद होने की कगार पर हैं. इन्हीं सब को लेकर प्रोफेशनल नेटवर्क प्लेटफॉर्म लिंकडिन ने टॉप 20 स्टार्टअप इंडिया लिस्ट जारी की है. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने 2024 के टॉप 20 स्टार्टअप्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई पहलुओं को ध्यान में रखा गया है, जिनमें से प्रमुख है कि इन स्टार्टअप में कितने लोग नौकरी करना चाह रहे हैं. लिंकडिन की इस लिस्ट में पहला नाम ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी जेप्टो का है.
किस हिसाब से जारी हुई है लिस्ट
लिंकडिन ने टॉप 20 स्टार्टअप्स की इस लिस्ट बनाने के लिए कई सारे आयामों की तुलना की है. इनमें कंपनी में कर्मचारियों की ग्रोथ, उस कंपनी में काम करने के प्रति लोगों का रुझान शामिल हैं. इसके अलावा लिंकडिन ने इन कंपनियों में काम करने वाले लोगों के प्रति कंपनी के व्यवहार को प्रमुख आधार बनाया है. इस लिस्ट को बनाने के लिए लिंकडिन ने दुनिया भर से करीब 100 लोगों से इन्हीं सब पहलुओं के हिसाब से राय ली. उसके बाद ही इस लिस्ट को तैयार किया है. लिंकडिन की ओर से यह कहा गया कि भारत लगातार उद्यम करने का एक माहौल बना रहा है. इस लिस्ट में ज्यादातर स्टार्टअप का ऑफिस बेंगलुरु में है. इस लिस्ट में 14 नए स्टार्टअप हैं जो इस साल शुरू हुए हैं. लिस्ट में पहली बार जैव ईंधन, मेंटल हेल्थ से जुड़े स्टार्टअप्स को शामिल किया गया है.
कौन- कौन से स्टार्टअप हैं शामिल
प्रोफेशनल नेटवर्क प्लेटफॉर्म लिंकडिन की इस लिस्ट में पहले नंबर पर देश में ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी जेप्टो ने लगातार दूसरे साल सबसे ऊपरी पायदान है. इस लिस्ट में अगला नाम कंप्लायंस फर्म Sprinto दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा Scrut Automation 11 नंबर पर है. वहीं, बायो फ्यूल की कंपनी बायोफ्यूल सर्कल आठवें पायदान पर है और कॉन्विन प्लेटफॉर्म 14 वें पायदान पर है.