10 रुपये से 1000 के करीब पहुंचा ये पेनी स्टॉक, एक लाख का निवेश बना एक करोड़

किसी भी शेयर की किस्मत कभी भी चमक सकती है, ये भी बात स्टॉक मार्केट में सही साबित होती है. ऐसी ही एक स्टॉक है, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy Share), 10 रुपये का यही पेनी स्टॉक अब 1000 रुपये के करीब पहुंचने वाला है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न Image Credit: Getty image

Lloyds Metals And Energy Share: शेयर मार्केट में निवेश के लिए सबसे अहम है सटीक स्टॉक पर दांव लगाना, क्योंकि शेयर ने रफ्तार पकड़ ली तो फिर आप जमकर पैसा छापेंगे. लेकिन अगर स्टॉक पर आपका दांव गलत साबित हुआ, तो फिर आपको नुकसान झेलना पड़ेगा. इसलिए शेयरों का चुनाव बेहद जरूरी है. किसी भी शेयर की किस्मत कभी भी चमक सकती है, ये भी बात स्टॉक मार्केट में सही साबित होती है. ऐसी ही एक स्टॉक है, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy Share), 10 रुपये का यही पेनी स्टॉक अब 1000 रुपये के करीब पहुंचने वाला है. पांच साल पहले यह स्टॉक 10 रुपये से भी कम पर ट्रेड हो रहा था. अब इस स्ट़ॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

शेयर की कीमतों में 1000 फीसदी की तेजी

पांच साल पहले यानी 18 अक्तूबर 2019 को लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों की कीमत 9.49 रुपये थी. शुक्रवार को यह स्टॉक 982.50 रुपये पर क्लोज हुआ. बीएसई के डेटा के अनुसार, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के स्टॉक की कीमत पिछले पांच साल में 10300 फीसदी से अधिक चढ़ी है.

एक लाख निवेश बना एक करोड़

अगर इस हिसाब से देखें, तो इस स्टॉक में पांच साल पहले किया गया 10 हजार रुपये का निवेश आज 10 लाख रुपये से अधिक हो गया होता. वहीं, एक लाख का निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक में तब्दील हो गया होता.

क्या करती है कंपनी

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन और आयरन ओर माइनिंग में से जुड़े सेक्टर में काम करती है. यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कोयला बेस्ड DRI बनाने वाली कंपनी है.

अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखें, तो कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 129 फीसदी CAGR के लाभ में बेहतरीन ग्रोथ की है. कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न (ROE) ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. 3 साल ROE 65.2% है. कंपनी का मार्केट कैप 51,400 करोड़ रुपये से अधिक है.

पिछले एक महीन में स्टॉक की कीमत में 24 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. छह महीने में यह स्टॉक 41 फीसदी से अधिक चढ़ा है. एक साल में इस स्टॉक में 41 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.