Shark Tank के अमन गुप्ता समेत इन शार्क्स पर भड़के पीयूष गोयल, जानें क्या है पूरा मामला
कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने शार्क टैंक के शार्क्स को नसीहत दी है. दरअसल, पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक स्टार्टअप कार्यक्रम में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और नमिता थापर को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि शार्क टैंक इंडिया के मेंटर्स, जैसे अमन गुप्ता ऐसी कंपनियों को बढ़ावा दें जो लंबे समय तक चलें और वैल्यू दे.
Shark Tank: कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने शार्क टैंक के शार्क्स को नसीहत दी है. दरअसल, पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक स्टार्टअप कार्यक्रम में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और नमिता थापर को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि शार्क टैंक इंडिया के मेंटर्स, जैसे अमन गुप्ता ऐसी कंपनियों को बढ़ावा दें जो लंबे समय तक चलें और वैल्यू दे. गोयल ने आगे कहा कि अमन गुप्ता को शार्क टैंक में अपनी सोच बदलनी चाहिए.
हाई-टेक इंडस्ट्रीज पर देना चाहिए ध्यान
साथ ही, पीयूष गोयल ने भारत के स्टार्टअप्स से कहा कि उन्हें छोटी-मोटी डिलीवरी सर्विसेज छोड़कर हाई-टेक इंडस्ट्रीज पर ध्यान देना चाहिए. स्टार्टअप महाकुंभ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर्स और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में काम करना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय निवेशकों से स्टार्टअप्स को अधिक समर्थन देने की अपील की.
बिजनेस मॉडल पर दोबारा सोचें
गोयल ने स्टार्टअप्स के मालिकों और निवेशकों से कहा कि वे अपने बिजनेस मॉडल पर दोबारा विचार करें और बड़ा नजरिया अपनाएं. उन्होंने सवाल उठाया कि स्टार्टअप्स सिर्फ तेज डिलीवरी और सस्ते प्रोडक्ट्स पर क्यों फोकस कर रहे हैं. क्या हम डिलीवरी बॉय-गर्ल बनकर खुश रहेंगे? क्या यही भारत का भविष्य है? उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ लोग रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, 3D मैन्युफैक्चरिंग और अगली पीढ़ी की फैक्ट्रियां बना रहे हैं. गोयल ने यह भी कहा कि भारत को विदेशी फंडिंग की जगह अपने देश के निवेशकों पर अधिक भरोसा करना चाहिए.
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से बनेगा भारत का भविष्य
मंत्री ने स्टार्टअप्स से कहा कि वे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए भारत का भविष्य बनाएं. उन्होंने पूछा कि क्या हमें सिर्फ आइसक्रीम या चिप्स बनाना है? उनका कहना था कि स्टार्टअप्स को भारत की अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उन उद्यमियों का साथ देगी जो असफल हो जाते हैं और उन्हें फिर से उठने में मदद करेगी. साथ ही, उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय निवेशक स्टार्टअप इकोसिस्टम में आएं ताकि आत्मनिर्भर विकास हो सके.