Shark Tank का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, इस आइडिया को दिए 5 करोड़ रुपये

Shark Tank इंडिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी स्टार्टअप के लिए शार्क ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया हो. शो के तीसरे एपिसोड में ऐसी कंपनी आई जिसकी तारीफ करने से शार्क्स खुद को रोक नहीं पाए. जानें किस कंपनी ने शार्क को किया निवेश करने पर मजबुूर.

शार्क टैंक की 5 करोड़ वाली डील Image Credit: @Money9live

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन के तीसरे एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जो इस शो की हिस्ट्री में पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल शो में एक ऐसा स्टार्टअप आया जिसके प्रोडक्ट की तारीफ करने से शार्क खुद को रोक नहीं पाए. उसी जोश में लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उस कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऑफर कर दिया. किसी शार्क की ओर से ये अबतक का सबसे बड़ा ऑफर है.

किस कंपनी ने किया शार्क्स को खुश?

Shark Tank के तीसरे एपिसोड में NOOE यानी नेवर ऑड ऑर ईवन नाम की कंपनी आई. जिसकी शुरुआत पुणे की नितिका पांडे और दिल्ली के पीयूष सूरी ने की है. कंपनी प्रीमियम लाइफस्टाइल एसेसरी ब्रांड की बनावट करती है जिसमें डेस्ट सेट, स्टेशनरी और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें शामिल हैं.

कंपनी के प्रोडक्ट सस्टेनेबल और प्रीमियम मटेरियल से बने हुए होते हैं. स्टार्टअप कंपनी को रेडडॉट डिजाइन अवार्ड भी मिल चुका है जिसे फैशन की दुनिया में ऑस्कर कहा जाता है. कंपनी के प्रोडक्ट आज के समय में 40 से अधिक देशों में डिलीवर हो चुके हैं. वहीं कंपनी के 9 से अधिक देशों में रिटेल स्टोर्स भी हैं जहां से प्रोडक्ट बिकते हैं.

कितनी कमाई करती है कंपनी?

प्रोडक्ट के पिच के बाद सभी शार्क्स ने कंपनी की काफी तारीफ की. पिच के दौरान फाउंडर्स ने बताया कि कंपनी सारे प्रोडक्ट इन हाउस डिजाइन होते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट भारत और चीन में बनते हैं. कंपनी ने 2023 में 1.3 करोड़ रुपये की सेल की जिसमें से 50 लाख बर्न रेट रहा.

वहीं 2024 में कंपनी की सेल 2.7 करोड़ रुपये रही जिसमें से 1.4 करोड़ रुपये बर्न हुए. 2025 में, अभी तक कंपनी 1.5 करोड़ रुपये की सेल कर चुकी है. कंपनी को अनुमान है कि इस साल वह 6 करोड़ रुपये तक की बिक्री कर सकती है जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपये बर्न होंगे.

क्या थी NOOE की मांग?

शो में कंपनी के फाउंडर ने 1 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी थी. इसपर शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल ये कहते हुए बाहर हो गए कि 50 लाख रुपये कोई बहका हुआ आदमी ही देगा. उसके बाद विनिता भी डील से बाहर हो गईं. लेकिन इसको लेकर पीयूष बंसल का अलग ही रुख सामने आया.

ये भी पढ़ें- कमरा किराए पर देकर कितना कमाती है OYO, जानें क्या है उसके नाम का मतलब

पीयूष ने क्या किया ऑफर?

पीयूष बंसल ने कंपनी को लेकर कहा कि नाम, डिजाइन सब कुछ अच्छा है लेकिन इसे ब्रांड बनाने के लिए बहुत काम करना होगा. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपये लो और निवेशकों के पैसे वापस कर दो. उसके बाद बोट के मालिक अमन गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये के बदले 50 फीसदी बिजनेस की पेशकश की. हालांकि इस पर फाउंडर्स सहमत नहीं हुए. उसके बाद पीयूष ने कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेने के बदले 51 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 3 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. फाउंडर्स ने इस ऑफर को भी ठुकरा दिया. 

आखिरी में पीयूष ने अपने ऑफर को रीकंसीडर करते हुए 51 फीसदी इक्विटी के बदले 5 करोड़ रुपये का ऑफर किया. पीयूष के ऑफर को फाउंडर ने स्वीकार कर लिया और फिर डील पक्की हो गई. डीक के बाद पीयूष ने कहा कि यह मेरा आज तक का सबसे बड़ा चेक है!