Starbucks की एक चूक पड़ी भारी, डिलीवरी बॉय को देना पड़ेगा करोड़ों

स्टारबक्स की एक चूक उसे काफी भारी पड़ी है. असल में कैलिफोर्निया की एक अदालत ने डिलीवरी ब्वॉय को 50 मिलियन डॉलर (लगभग 434 करोड़ रुपये) का हर्जाना देने का आदेश दिया है. कंपनी को यह हर्जाना इसलिए देना पड़ रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय गर्म कॉफी से गंभीर रूप से झुलस गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंटेनर कैप ठीक से बंद नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ. इस संबंध माइकल गार्सिया नाम के डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर यह फैसला हुआ है. इसके पहले 8 फरवरी, 2020 को लॉस एंजिल्स में स्टारबक्स आउटलेट से ऑर्डर लिया था.इस हादसे के कारण गार्सिया का प्राइवेट पार्ट गंभीर रूप से जल गया था.गार्सिया ने इस लापरवाही के लिए स्टारबक्स को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके आधार पर स्टारबक्स को 50 मिलियन डॉलर हर्जाना देने का आदेश मिला है.