फूड बेवरेज का करना चाहते हैं बिजनेस? ये कंपनी दे रही शानदार मौका, लगेगी इतनी पूंजी

क्या आप बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखने की सोच रहे हैं, तो यह सात साल पुरानी कंपनी आपके सपने को साकार करने में आपकी मदद कर सकती है. इस आर्टिकल में पढ़ें की इस बिजनेस के लिए आपको कितने रुपये निवेश करने होंगे और क्या है प्रक्रिया.

फूड बेवरेज का बिजनेस करने को यह कंपनी दे रही मौका Image Credit: FreePik

अगर आप नारियल पानी, जूस और मिल्कशेक जैसे बेवरेज की फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मुंबई स्थित Storia Foods अब आपको उनका डिस्ट्रीब्यूटर बनने का मौका दे रही है. यह एक ऐसा अवसर है जहां आप न सिर्फ एक ब्रांड के साथ जुड़ सकते हैं बल्कि Beverage Industry में अपने व्यवसाय को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.

कैसे डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश में है कंपनी

मनी9 लाइव से खास बातचीत में स्टोरिया फूड्स के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर विशाल शाह ने कहा कि स्टोरिया फूड्स ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश में है जो उनके प्रोडक्ट और उपभोक्ता के बीच मजबूत कड़ी बन सकें.

कितना होगा खर्च?

विशाल शाह ने जानकारी दी कि स्टोरिया फूड्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए औसतन 8-10 लाख रुपये का निवेश जरूरी है. वितरकों को कंपनी की ओर से बुनियादी ढांचा और सहायता प्रदान की जाती है और 26-30% की ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) की संभावना रहती है.

वितरकों के लिए जरूरी शर्तें

  • डिस्ट्रीब्यूटर को कैपिटल निवेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए
  • डिस्ट्रीब्यूटर पहले से मार्केट की समझ रखता हो और उसका खुद का अच्छा नेटवर्क हो.
  • कंपनी चाहती है कि उनके वितरक 3-4 अन्य ब्रांडों के साथ काम करें, लेकिन बेवरेज प्रोजक्ट में स्टोरिया उनकी प्राथमिकता हो.

वितरकों को मिलने वाले लाभ

विशाल शाह के मुताबिक, स्टोरिया अपने डिस्ट्रीब्यूटर को व्यापक प्रोडक्ट कैटेगरी, ब्रांड सपोर्ट और प्रचार के लिए मार्केटिंग सहायता देती है. कंपनी चाहती है कि डिस्ट्रीब्यूटर के पास प्रोडक्ट्स कैटेगरी के प्रति धैर्य और समझ होनी चाहिए क्योंकि हमारा इंवेस्टर बनना एक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है जिसमें आपको कस से कम पांच साल का धैर्य रखना होगा.

मौजूदा वक्त में कंपनी नारियल पानी के साथ-साथ गन्ने का रस तमाम तरीके के शेक और जूस मुहैया करती है. कंपनी दावा करती है कि उनके प्रोडक्ट 100 फीसदी प्योर है और उसमें कोई मिलावट नहीं है. ये चीज उन्हें बाकी प्रोडक्ट से अलग बनाती है. अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो कंपनी आपको ये सभी प्रोडक्ट मुहैया करेगी.

कैसे करें आवेदन

अगर आप कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो आपको आवेदन प्रक्रिया के तहत अपने व्यवसाय की जानकारी और स्थान का विवरण कंपनी को उपलब्ध कराना होता है.आप स्टोरिया फूड्स की आधिकारिक वेबसाइट shop.storiafoods.com विजिट कर या फोन नंबर- ‘7304469307’ पर कंपनी को संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कभी दर्जी का करते थे काम, आज हैं बेंगलुरु के सबसे अमीर शख्स

कंपनी के बारे में

मुंबई स्थित स्टोरिया फूड्स एक उभरता हुआ ब्रांड है. यह कंपनी 2017 में स्थापित हुई थी. कंपनी नारियल पानी, 100% जूस, मिल्कशेक और अन्य बेवरेज प्रोड्कट के साथ 33 से अधिक शहरों और 50,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स में अपनी जगह बना चुका है. कंपनी का फोकस उपभोक्ता-केंद्रित उत्पाद और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को विस्तार देने पर है.