पति से हुए डिवोर्स से भी नहीं टूटा इस महिला का हौंसला, मोमबत्ती और साबुन बनाकर खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस
मीरा ने 45 साल की उम्र में अपने शौक को करियर में तब्दील करने का मन बनाया. उन्होंने साल 2000 में फॉरेस्ट एसेंशियल कंपनी की नींव रखी.
Success Story: एक महिला के लिए शादी के बाद उसका पति ही सबसे बड़ा सहारा होता है, लेकिन मीरा कुलकर्णी के मामले में ऐसा नहीं था. उनके पति की व्यावसायिक परेशानियों और शराब की लत के चलते उनका रिश्ता टूट गया. पति से डिवोर्स के बाद मीरा अपने दो छोटे बच्चों के साथ मायके आ गईं, लेकिन बदकिस्मती ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. उनकी 28 साल की उम्र में उनके माता-पिता का निधन हो गया. जीवन में दुखों को झेलते हुए मीरा ने खुद अपने बच्चों का लालन-पालन किया. उन्होंने जिंदगी में हार नहीं मानी और खुद के दम पर अपने शौक को बिजनेस में बदलने का मन बनाया.
मीरा ने सबसे पहले अपनी बेटी की शादी की, इसके बाद 45 की उम्र में अपने सपने को साकार करने की पहल की. उन्हें शुरू से ही मोमबत्तियां और साबुन बनाने का शौक था. उन्होंने इसे ही अपना करियर बना लिया. साल 2000 में उन्होंने फॉरेस्ट एसेंशियल नाम से एक कंपनी की स्थापना की. उन्होंने महज 2 लाख रुपए लगाकर एक छोटे से गैराज में दो कर्मचारियों के साथ अपना काम शुरू किया. उन्होंने टिहरी गढ़वाल क्षेत्र से प्राकृतिक सामग्री लेकर अपने प्रोडक्ट में आयुर्वेद का इस्तेमाल किया. मीरा की दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत रंग लाई. उनकी छोटी-सी कंपनी करोड़ों रुपए के कारोबार में बदल गई और पूरे भारत में 28 शहरों तक फैल गई.
इन लग्जरी ब्रांड ने मिलाया हाथ
मीरा कुलकर्णी की जिंदगी में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 2008 में आया. मशहूर ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड एस्टी लॉडर ने मीरा की फॉरेस्ट एसेंशियल कंपनी से साझेदारी की, जिससे बाद में कारोबार का काफी विस्तार हुआ. इसके बाद हयात और ताज जैसे जाने-माने होटल ब्रांड ने भी फॉरेस्अ एसेंशियल से हाथ मिलाया, इससे मीरा का बिजनेस करोड़ों का पहुंच गया.
कितनी है संपत्ति?
मीरा की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका नाम फ़ॉर्च्यून पत्रिका की ओर से भारत के व्यापार में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शुमार किया गया. कोटक वेल्थ हुरुन के 2020 वर्जन के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1,290 करोड़ रुपए आंकी गई थी. फ़ॉरेस्ट एसेंशियल के अब भारत और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर 110 से अधिक स्टोर हैं. यह ब्रांड ताज और हयात जैसी लग्जरी होटल श्रृंखलाओं के साथ-साथ दुनिया भर के हाई-एंड स्पा में भी सेवाएं देता है.