आप भी खोल सकते हैं TATA ZUDIO, जानें कितना लगेगा पैसा और कितनी होगी कमाई

Zudio फ्रेंचाइजी एक बेहतरीन मौका हो सकता है यहां टाटा ग्रुप का भरोसा, हाई डिमांड, और कंपनी से मदद मिलती है, लेकिन शुरुआती निवेश ज्यादा है और मार्केट में कड़ा कॉम्पिटिशन भी है. सही लोकेशन, बढ़िया मार्केटिंग और अच्छी योजना बनाई जाए, तो Zudio फ्रेंचाइजी लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकती है.

Zudio की फ्रेंचाइजी लेने का क्या प्रोसेस है? Image Credit: Screenshot

अगर आप नया बिजनेस खोलने की तलाश में हैं, आपके पास पर्याप्त पैसा पड़ा है तो TATA का बिजनेस खोलने के बारे में आप सोच सकते हैं. टाटा कपड़ों के बाजार में भी है. Zudio नाम का टाटा का आउटलेट एक लोकप्रिय ब्रांड है जो महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए कपड़ों, जूतों और होम आइटम्स की शानदार रेंज देता है. इसकी खास बात यह है कि ये एक वैल्यू फॉर्मेट ब्रांड है, जो सस्ती कीमतों पर स्टाइलिश प्रोडक्ट्स देता है.

कैसे मिलेगी Zudio की फ्रेंचाइजी?

  • फ्रेंचाइज इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, Zudio की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपको 10 लाख रुपये का वन-टाइम फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी.
  • इसके लिए कुल 2-5 करोड़ रुपये का निवेश चाहिए होगा. इसमें स्टोर सेटअप, इंटीरियर, और प्रमोशन, सबका खर्च शामिल है.
  • Zudio स्टोर खोलने के लिए 6000-8000 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी.
  • Zudio का FOCO मॉडल (Franchise Owned, Company Operated) है. इसका मतलब है कि स्टोर का मालिक निवेशक होगा, लेकिन ऑपरेशन कंपनी करेगी.
  • रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की बात करें तो निवेश की वसूली में 2 से 3 साल लग सकते हैं. औसतन हर महीने 15 से 20 फीसदी प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद की जा सकती है.

Zudio फ्रेंचाइजी के फायदें हैं तो चुनौतियां भी हैं

पहले फायदें जान लीजिए…जुडियो टाटा ग्रुप का है तो ब्रैंड का फायदा तो मिलेगा ही, यह इसे भरोसेमंद बनाता है. सस्ती और स्टाइलिश फैशन के लिए Zudio की काफी डिमांड है. कंपनी की तरफ से आपको Zudio स्टोर सेटअप करने से लेकर मार्केटिंग और प्रमोशन तक पूरी मदद मिलती है.

अब चुनौतियां भी जान लीजिए… निवेश के तगड़ा पैसा लगता है. फ्रेंचाइजी शुरू करने में ही 60-80 लाख रुपये लग जाते हैं जो पहली बार निवेश करने वालों के लिए समस्या हो सकती है.

  • Zudio को Reliance Trends, Max, Pantaloons जैसे बड़े ब्रांड्स और लोकल स्टोर्स से मुकाबला करना पड़ता है.
  • स्टोर को अलग पहचान देने के लिए इनोवेशन और मार्केटिंग जरूरी है. इसके लिए खर्च उठाना पड़ता है.
  • रॉयल्टी फीस, हर महीने बिक्री का 4-6 फीसदी रॉयल्टी भी देना पड़ता है, जो शुरुआती दिनों में मुनाफे को कम कर सकता है.

Zudio की फ्रेंचाइजी लेने का क्या प्रोसेस है?

  • एप्लिकेशन: Zudio की वेबसाइट पर जाकर या फ्रेंचाइजी टीम से संपर्क करके एप्लिकेशन फॉर्म भरना होता है.
  • स्टडी: इसके बाद Zudio की टीम लोकेशन और मार्केट का एनालिसिस करेगी.
  • फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट: अगर सबकुछ सही रहा, तो फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट साइन होगा जिसमें सभी शर्तें होंगी.
  • स्टोर सेटअप: Zudio आपके स्टोर के इंटीरियर और लेआउट में मदद करेगा.
  • स्टोर लॉन्च और प्रमोशन: लॉन्च के समय कंपनी मार्केटिंग और प्रमोशन में सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय अरबपति यहां से बना रहे हैं जमकर पैसा, आप भी जान लीजिए मंत्र

कुल मिलाकर Zudio फ्रेंचाइजी एक बेहतरीन मौका है, खासकर उनके लिए जो फैशन इंडस्ट्री में आना चाहते हैं. यहां टाटा ग्रुप का भरोसा, हाई डिमांड, और कंपनी से मदद मिलेगी लेकिन शुरुआती निवेश ज्यादा है और मार्केट में कड़ा कॉम्पिटिशन है. अगर सही लोकेशन, बढ़िया मार्केटिंग और अच्छी योजना बनाई जाए, तो Zudio फ्रेंचाइजी लंबे समय में फायदेमंद और सफल बिजनेस साबित हो सकती है.