कौन हैं Alexandr Wang, क्यों हो रही Elon Musk से तुलना, 27 की उम्र में ऐसा क्या किया कि हो गए मशहूर
दुनियाभर में इन दिनों Alexandr Wang सुर्खियों में है. जानते हैं कि आखिर 27 वर्षीय वांग ने ऐसा क्या काम किया है, जिसकी वजह उनके नाम की चर्चा हो रही है. इसके साथ ही जानते हैं कि वांग और मस्क में ऐसी क्या समानताएं हैं कि उन्हें दूसरा एलन मस्क कहा जाने लगा है.

Alexandr Wang की तुलना दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के साथ की जा रही है. वांग भी मस्क की तरह एक टेक्नोक्रेट हैं. महज 27 वर्ष की उम्र में वांग का AI Startup तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया में कई शख्स बेहद कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल कर पाते हैं. Elon Musk, Bill Gates, Steve Jobs, Jeff Bezos की तरह ही 27 वर्षीय Alexandr Wang भी तकनीक की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं. Scale AI के संस्थापक और CEO वांग की खासतौर पर तुलना Elon Musk से की जा रही है. क्योंकि, मस्क की तरह वांग को कम उम्र में कई बड़ी कामयाबी मिली हैं.
महत्वाकांक्षाएं और शिक्षा
Elon Musk की एक इनोवेटर और बिजनेस मैन के तौर यात्रा की शुरुआत Zip2 और X.com से हुई. इनकी कामयाबी के बाद मस्क ने PayPal बनाई, जिससे डिजिटल भुगतान क्रांति का जन्म हुआ. मस्क शुरुआत से ही महत्वाकांक्षी रहे हैं. इनोवेशन में उनकी गहरी रुची रही है. ये सभी गुण वांग में भी हैं. इसके अलावा मस्क की तरह ही Alexandr Wang ने कम उम्र से ही गणित और कंप्यूटर विज्ञान के प्रति जुनून दिखाया. उन्होंने Massachusetts Institute of Technology (MIT) में दाखिला लिया, लेकिन 2016 में अपनी मित्र Lucy Guo के साथ Scale AI की सह-स्थापना करने के लिए अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही छोड़ दिया.
दुनिया का रुख बदलने वाले काम
Musk ने Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों से दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्पेस एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में दुनिया का रुख बदलने वाला काम किया है. इसी तरह Wang की कंपनी Scale AI भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डिसरप्टर बनकर उभरी है. फिलहाल यह कंपनी OpenAI, Meta, और Microsoft जैसी कंपनियों को डाटा सर्विस दे रही है. 2021 तक, Scale AI का मूल्यांकन 7.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया था, जिससे Wang उस समय दुनिया के सबसे युवा और सेल्फ मेड अरबपति बन गए.
दूरदर्शी सोच और इंडस्ट्री पर असर
Musk और Wang दोनों ने अपनी दूरदर्शी सोच से इंडस्ट्री को प्रभावित किया है. मानवता को मल्टीप्लैनेटरी बनाने और असीमित ऊर्जा की खोज के लिए Musk की प्रतिबद्धता ने नए मानक स्थापित किए हैं. वहीं, Wang का AI तकनीक को आगे बढ़ाने पर ध्यान है. खासतौर पर वे US Department of Defense के साथ एडवांस AI टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. उनका काम अमेरिका की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में बेहद अहम बताया जा रहा है.
वैश्विक प्रभाव और मान्यता
Musk का प्रभाव वैश्विक स्तर पर है. ऑटोमोबाइल, स्पेस ट्रैवल, सोशल मीडिया के साथ ही एआई जैसे क्षेत्रों में मस्क दुनियाभर में दखल रखते हैं. वहीं, Wang के AI में योगदान ने भी दुनिया को आकर्षित किया है. 2022 में उन्हें Forbes ने दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति के रूप में मान्यता दी, जो उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को बताता है.
Latest Stories

40 लाख सैलरी, डिग्री चाहिए न रिज्यूमे! बेंगलुरु की कंपनी कर रही अनोखे तरीके से हायरिंग; आपके पास भी मौका

पद्मभूषण विजेता, फोर्ब्स पॉवरफुल वुमेन और फिर करोड़ों की ठगी में आया नाम; अब बनी पॉडकास्टर

किस शख्स ने बनाई Pi Coin, जिसे कहा जाता है गरीबों की क्रिप्टो करेंसी
