कहीं गलत हाथों में तो नहीं आपका आधार कार्ड, कैसे लगाएं इसका पता और कहां करें शिकायत
Aadhar अब हमारी पहचान का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, लेकिन इसके साथ धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ गया है. इसलिए, myAadhaar पोर्टल पर जाकर नियमित रूप से अपने आधार उपयोग की निगरानी करें और बायोमेट्रिक्स लॉक करने जैसी सुविधा का इस्तेमाल करें. ये सब कैसे होगा, चलिए बताते हैं.
Aadhar Card Safe: 12 अंकों के आधार नंबर को सरकार ने कई जगहों पर अनिवार्य कर दिया है, इसलिए यह एक जरूरी आईडी कार्ड के रूप में इस्तेमाल होने लगा है. फिर चाहे आपको यात्रा करनी हो, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो, या नया बैंक खाता खोलने. इन सुविधाओं को पाने के लिए आधार जरूरी हो गया है. इससे काम आसान भी हो गया है लेकिन साथ ही इसके जरिए होने वाले फ्रॉड भी बढ़ गए हैं. कई बार स्कैमर आपके आधार का गलत जगहों पर इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अगर आपको अपने आधार की हिस्ट्री पता चल जाए तो आप सुरक्षा के कदम उठा सकते हैं, आधार को सेफ और जरूरत पड़ने पर लॉक भी कर सकते हैं.
कैसे पता करें कि आपका आधार गलत इस्तेमाल हो रहा है?
आधार को जारी करने वाली संस्था UIDAI आधार धारकों को अपने आधार से जुड़ी गतिविधियों को ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा देती है. UIDAI के myAadhaar पोर्टल पर मौजूद “Authentication History” टूल की मदद से आप यह जांच सकते हैं कि कब और कहां आपका आधार उपयोग किया गया है.
आधार की हिस्ट्री कैसे ट्रैक करें?
- myAadhaar पोर्टल पर जाएं – UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- OTP से लॉगिन करें – अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, Login With OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें और Authentication History देखें.
- सभी ट्रांजैक्शंस की जांच करें – अगर कोई अनजान या संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत रिपोर्ट करें.
अगर आपका आधार गलत इस्तेमाल हो रहा है तो क्या करें?
इसके लिए आप UIDAI हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं, इसका टोल फ्री नंबर है – 1947, इसके अलावा आप ईमेल के जरिए शिकायत कर सकते हैं – help@uidai.gov.in.
आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक करें
UIDAI आपको अपने आधार बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा) को लॉक करने की सुविधा भी देता है. इससे अगर किसी को आपका आधार नंबर मिल भी जाए, तो वह बिना आपकी अनुमति के बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर सकता. इसके लिए:
- UIDAI वेबसाइट पर जाएं – Lock/Unlock Biometrics सेक्शन पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें और Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- फिर Send OTP पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
- प्रक्रिया पूरी करें और अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक कर दें.
UIDAI नियमित रूप से आधार डिटेल अपडेट करने की सलाह देता है, खासकर यदि:
- आपने पिछले 10 वर्षों में आधार अपडेट नहीं किया है
- कोई दुर्घटना हुई हो जिससे बायोमेट्रिक्स बदल गया हो
- अगर कोई बच्चा 15 साल का हो गया है, तो उसके आधार को अपडेट करवाना जरूरी है