कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, चेक करने का ये है सिंपल तरीका

Aadhar Card: अगर आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं. कई घटनाओं में यह देखा गया है कि जालसाजों ने आधार डिटेल्स का दुरुपयोग कर फाइनेशियल फ्रॉड किया है.

आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक करें? Image Credit: Getty Images Editorial

आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. 12 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर हम सरकारी सर्विसेस, बैंकिंग सर्विसेस और टेलीकॉम कनेक्शन जैसी सर्विसेस के लिए इस्तेमाल में लाते हैं. यही अब तो आधार कार्ड नंबर कई जगहों पर हमें देना होता है, इतनी ज्यादा जगहों पर कि उसका रिकॉर्ड भी हम नहीं रख पाते. अब मान लीजिए अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हो तो आपको कैसे पता चलेगा. बड़ा आसान है ये पता करना, चलिए आपको बताते हैं.

अगर आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं. कई घटनाओं में यह देखा गया है कि जालसाजों ने आधार डिटेल्स का दुरुपयोग कर फाइनेशियल फ्रॉड किया है.

आधार से धोखाधड़ी होने पर क्या नुकसान हैं?

अगर आधार का गलत इस्तेमाल होता है, तो इसका शिकार हुए व्यक्ति कि:

  • कई सर्विसेस बंद हो सकती है,
  • पैसों का नुकसान हो सकता है.

कैसे पता चलेगा कि आपका आधार गलत हाथों में हैं?

आपके आधार का कहां गलत इस्तेमाल हो रहा है ये आपको सीधे तो नहीं पता चलेगा, लेकिन आप यह जरूर जांच सकते हैं कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है. इसके लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने एक टूल दिया है, जो आपको आधार के इस्तेमाल को मॉनिटर करने में मदद करता है.

आधार कहां इस्तेमाल हुआ, इसकी हिस्ट्री कैसे चेक करें?

  1. myAadhaar पोर्टल पर जाएं
  2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और “Login With OTP” पर क्लिक करें.
  3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. इसे डालकर लॉग इन करें.
  4. “Authentication History” ऑप्शन चुनें और वह तारीख चुने, जिसके लिए आप डिटेल देखना चाहते हैं.
  5. लॉग को चेक करें और किसी भी संदिग्ध या अनजान ट्रांजैक्शन की पहचान करें.

यदि कोई अवैध गतिविधि मिले, तो तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें, कैसे करना है रिपोर्ट:

  • टोल-फ्री हेल्पलाइन: 1947
  • ईमेल: help@uidai.gov.in

आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक करें?

UIDAI ने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन भी दिया है, ताकि दुरुपयोग से बचा जा सके. बायोमेट्रिक्स लॉक होने पर, भले ही कोई आपके आधार डिटेल तक पहुंच जाए, वह आपके बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या बैंक लॉकर में रख सकते हैं सोना, जान लें क्या हैं नियम?

बायोमेट्रिक्स लॉक करने का प्रोसेस

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “Lock/Unlock Aadhaar” सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें और जरूरी जानकारी भरें:
  • वर्चुअल आईडी (VID)
  • नाम
  • पिन कोड
  • कैप्चा कोड

इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP डालकर प्रोसेस पूरा करें और अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करें.

    इन बातों का रखें ध्यान

    • आधार कार्ड का सुरक्षित इस्तेमाल करें
    • आधार डिटेल किसी के साथ साझा न करें.
    • नियमित अंतराल पर अपने आधार इस्तेमाल की हिस्ट्री चेक करें